ढाका। बांग्लादेश के सैकड़ों क्रिकेट प्रेमियों ने अपनी टीम के विश्व कप से बाहर होने के बाद गुरुवार को यहां पाकिस्तानी क्रिकेट अंपायर अलीम डार का पुतला जलाया और प्रदर्शन किया।
बांग्लादेश की भारत के हाथों 109 रन से हार के बाद वे अंपायरों और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के खिलाफ ‘शर्मनाक, शर्मनाक, आईसीसी साजिश नहीं चलेगी’ के नारे लगा रहे थे।
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 137 रन बनाए लेकिन जब वे 90 रन पर थे, तब रूबेल हुसैन की फुलटास पर उन्होंने डीप मिडविकेट पर कैच दे दिया था। डार और उनके साथी अंपायर इयान गाउल्ड ने हालांकि इसे नोबॉल करार दिया क्योंकि लग रहा था कि गेंद कमर की ऊंचाई से उपर जा रही थी।
प्रशंसकों ने दो अन्य फैसलों का भी विरोध किया। ढाका विश्वविद्यालय के छात्र महमुदुल हसन ने कहा, अंपायरों ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया। यदि हमें सही तरह से हराया जाता तो दुख नहीं होता लेकिन यह तो शुद्ध डकैती है। हमने इन गलत फैसलों के खिलाफ प्रदर्शन किया। आईसीसी को इसकी समीक्षा करनी चाहिए। (भाषा)