Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिडनी पहुंचीं अनुष्का ने विराट के साथ किया डिनर

हमें फॉलो करें सिडनी पहुंचीं अनुष्का ने विराट के साथ किया डिनर
सिडनी , मंगलवार, 24 मार्च 2015 (19:36 IST)
सिडनी। टीम इंडिया पिछले 4 महीने से ऑस्ट्रेलिया में है और फैंस को पूरी उम्मीद है कि वो वर्ल्ड कप के साथ ही लौटेगी। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए अनुष्का शर्मा भी कल सिडनी पहुंच गईं। सेमीफाइनल से पहले विराट के साथ 'लेडी लक' भी जुड़ गया तो क्या अब सिडनी में टीम इंडिया की जीत में विराट ट्रंप कार्ड साबित होंगे।
टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज के खाते में वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी के अलावा कुछ खास नहीं जुड़ पाया है लेकिन पिछले 6 मैचों के औसत खेल का असर कोहली के स्टारडम पर बिल्कुल भी नहीं पड़ा है। टीम इंडिया के कप्तान माही भी उप-कप्तान के साथ खड़े हैं। धोनी ने कोहली का बचाव करते हुए उनसे ज्यादा उम्मीद को इन आलोचनाओं की वजह बताया।
 
धोनी के बाद अब विराट कोहली को एक और मजबूत सपोर्ट मिला है। उनकी लेडी लक अनुष्का शर्मा भी सिडनी के संग्राम से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं। सोमवार की रात सिडनी पहुंची अनुष्का ने कोहली के साथ ही डिनर किया। टीम होटल के पास ही एक रेस्तरां में दोनों साथ गए और इस दौरान किसी शोर शराबे से बचने के लिए सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे।
 
विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की प्रेम कहानी कोहली के ट्वीट के साथ सबकी जुबान पर है, जिसमें उन्होंने अनुष्का की नई फिल्म एन-एच 10 की तारीफ करते हुए उनको MY LOVE कह कर प्रेम कहानी पर मुहर लगा दी।
 
अनुष्का ने इससे पहले टेस्ट सीरीज के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर विराट का खूब हौसला बढ़ाया। जिसके बाद इस बल्लेबाज के बल्ले से रनों की बारिश भी हुई। बीसीसीआई से इजाजत मिलने के अनुष्का सिडनी पहुंच चुकी हैं। ऐसे में सिडनी के मैदान पर कोहली अगर एकबार फिर चौके-छक्के जड़ने लगें तो फैंस को कोई हैरानी नहीं होगी। (khabar.ibnlive.in.com से)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi