Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हमारी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण समय : ब्रैंडन मैकुलम

हमें फॉलो करें हमारी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण समय : ब्रैंडन मैकुलम
ऑकलैंड , मंगलवार, 24 मार्च 2015 (17:30 IST)
ऑकलैंड। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सांस थाम देने वाले सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने वाले न्यूजीलैंड ने पहली बार विश्व कप फाइनल में जगह बनाई और उसके कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने इसे अपनी जिंदगी का सर्वश्रेष्ठ समय करार दिया। 
न्यूजीलैंड ने बेहद रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका पर चार विकेट की ऐतिहासिक जीत दर्ज करके पहली बार विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया। मैकुलम ने कहा कि इस मैच में शामिल सभी खिलाड़ी ताउम्र यह मुकाबला याद रखेंगे। 
 
मैकुलम ने ईडन पार्क पर जीत के बाद कहा, दक्षिण अफ्रीका ने दिनभर कड़ी चुनौती दी। यह क्रिकेट के लिए एक बड़ा विज्ञापन था। जो भी इस मैच में शामिल रहा, वह इसे ताउम्र याद रखेगा। यह हमारी जिंदगी का सर्वश्रेष्ठ समय है। हमने इस अनुभव का आनंद उठाया। 
 
परिणाम के विपरीत हालांकि एक समय दक्षिण अफ्रीका पूरी तरह से हावी था। पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी डिविलियर्स पूरे प्रवाह में बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन बारिश ने उनकी प्रगति पर रोक लगा दी। मैकुलम से पूछा गया कि तब वह क्या सोच रहे थे, उन्होंने कहा, जब एबी का बल्ला चल रहा था तो मैं यही सोच रहा था कि बारिश होती रहे। 
 
उन्होंने कहा, हमने जिस तरह का क्षेत्ररक्षण किया। जिस तरह से गेंदबाजी की वह शानदार थी। हम आखिर तक बल्लेबाजी करना चाहते थे। ग्रांट इलियट ने बेहतरीन पारी खेली। कुछ समय पहले तक ही वे टीम का हिस्सा नहीं थे। 
 
मैकुलम ने 26 गेंदों पर 59 रन की तूफानी पारी खेलकर बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए अच्छी नींव रखी। अपनी इस पारी के बारे में उन्होंने कहा, हमें शुरू में तेजी से रन बनाने की जरूरत थी और मैंने यही कोशिश की। मैकुलम ने कहा कि वे इस बारे में नहीं सोच रहे हैं कि मेलबर्न में रविवार को होने वाले फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया में से उनका प्रतिद्वंद्वी कौन होगा।
 
उन्होंने कहा, उम्मीद है कि दर्शक भी वही सपना देख रहे होंगे जो हम देख रहे हैं। विश्व कप जीतना हमारा सपना है। हमें इसकी चिंता नहीं कि हम किसका सामना करेंगे। वे दोनों ही अच्छी टीमें हैं लेकिन हम जानते हैं कि हम जिस तरह से खेलना चाहते हैं यदि वैसा खेलते हैं तो हमारे पास मौका रहेगा। न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने पर वास्तव में गर्व है। 
 
हार के बाद डिविलियर्स और उनके साथी मोर्ने मोर्कल आंसू नहीं थाम पाए लेकिन दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा कि उन्हें खेद नहीं है क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट में अपनी जी-जान लगा दी थी। 
 
डिविलियर्स ने कहा, यह क्रिकेट का शानदार मैच था। संभवत: मैंने अपनी जिंदगी में इतने ऊर्जावान दर्शकों को पहली बार देखा। सर्वश्रेष्ठ टीम ने जीत दर्ज की। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कोई खेद नहीं है। यह आहत करने वाला है।

उन्होंने कहा, इससे उबरने में थोड़ा समय लगेगा। बुरा यह है कि हम खुद के लिए नहीं खेलते। उन्होंने कहा, हम अपने देशवासियों के लिए खेलते हैं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें अब भी हम पर गर्व होगा। हमने अच्छा प्रदर्शन किया।
 
कोरे एंडरसन (58) के साथ 103 रन की साझेदारी के बारे में इलियट ने कहा, हमने पारी अच्छी तरह से आगे बढ़ाई। जब 45 हजार प्रशंसक प्रत्‍येक गेंद पर आपका हौसला बढ़ा रहे हों.. इतने अधिक दर्शकों के सामने खेलना आनंददायक था। हमने अच्छी साझेदारी निभाई। 
 
इलियट ने डेल स्टेन पर विजयी छक्का लगाया। उन्होंने कहा कि वे फाइनल को भी एक सामान्य मैच की तरह ही लेंगे। उन्होंने कहा, यह हमारा पहला फाइनल होगा। हमारी टीम संतुलित है और इसमें भी किसी अन्य मैच की तरह ही खेलेंगे।
 
इलियट से पूछा गया कि विजयी शॉट लगाने से पहले वे क्या सोच रहे थे, उन्होंने कहा, जब मैंने छक्का लगाया, तब मेरे दिमाग में कुछ नहीं चल रहा था। मुझे यह तक पता नहीं था कि गेंद कहां गई। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi