Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गेल जैसे आक्रामक बल्लेबाज को चुनौती देना पसंद है : अश्विन

हमें फॉलो करें गेल जैसे आक्रामक बल्लेबाज को चुनौती देना पसंद है : अश्विन
, गुरुवार, 5 मार्च 2015 (15:52 IST)
पर्थ। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अच्छी प्रतिद्वंद्विता पसंद है और यही वजह है कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ कल होने वाले मैच में वह आक्रामक क्रिस गेल को लेकर दहशत में नहीं बल्कि उन्हें चुनौती देने को लेकर उत्साहित हैं।

अश्विन ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा कि केवल क्रिस गेल ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के किसी भी आक्रामक बल्लेबाज को लेकर मेरी राय ऐसी है। जो भी आक्रामक खेलता है वह आपको हावी नहीं होने देना चाहता। इसी तरह से मैं विकेट लेने पर ध्यान देता हूं और जो भी मुझे खतरनाक बल्लेबाज लगता है उसका विकेट लेने के लिए अपनी जीजान लगा देता हूं।

मुझे यह पसंद है। उन्होंने कहा कि मैं मैदान पर उतरकर यह जानने की कोशिश करता हूं कि मैं किसी खास मैच में कितना प्रभाव छोड़ सकता हूं। चाहे क्रिस गेल हो, एबी डिविलियर्स या कोई और। मैं उन्हें आउट करने पर ध्यान देता हूं। एक बार आप उन्हें आउट कर देते तो फिर आपके लिए काम आसान हो जाता है।

अश्विन ने अब तक विश्व कप में तीन मैचों में आठ विकेट लिए हैं लेकिन वह इसे अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी नहीं मानते। उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं। विकेट लेने से खुशी मिलती है। अच्छा प्रदर्शन करके हमेशा सुखद अहसास होता है।

इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। मेरा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज के रूप में मेरी यात्रा में मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। कभी आपको लगता है कि आप वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हो और इस दौर में आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है। इसलिए आप यह नहीं कह सकते कि आप अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहे हो।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi