Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्रिकेट जगत ने बांधे ऑस्ट्रेलिया की तारीफों के पुल

हमें फॉलो करें क्रिकेट जगत ने बांधे ऑस्ट्रेलिया की तारीफों के पुल
मेलबर्न , रविवार, 29 मार्च 2015 (21:55 IST)
मेलबर्न। दुनियाभर में क्रिकेट समुदाय ने रविवार को पांचवां विश्व कप जीतने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की तारीफ करते हुए कहा कि नॉकआउट चरण में वह 'बेहतरीन और सबसे उम्दा' टीम रही।
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने टि्वटर पर लिखा, शानदार प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया। क्वार्टर फाइनल के बाद से आपका प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, जिससे आपका दबदबा साबित होता है। तीन विश्व कप जीत चुके ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ ने टीम को जीत की हकदार बताया।
 
उन्होंने ट्‍विटर पर लिखा, माइकल क्लार्क और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जीतने पर बधाई। शानदार जीत। आप इस जीत के हकदार थे। वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा, बधाई हो माइकल क्लार्क और टीम ऑस्ट्रेलिया। फुल जॉय। 63 नॉटआउट। बेहतरीन प्रदर्शन न्यूजीलैंड। 
 
विश्व कप 2011 के 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' युवराज सिंह ने लिखा, हर पीढ़ी से निकले हैं विश्व स्तरीय क्रिकेटर। पूर्व साथी खिलाड़ी मिशेल स्टार्क को 'मैन ऑफ द सीरीज' पुरस्कार जीतने पर बधाई। भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने न्यूजीलैंड टीम को मनोरंजक क्रिकेट खेलने के लिए धन्यवाद दिया। 
 
उन्होंने ट्वीट किया, न्यूजीलैंड बदकिस्मत रहा, लेकिन आक्रामक और सकारात्मक क्रिकेट खेलकर हम सभी का मनोरंजन करने के लिए बधाई। यह प्रदर्शन बरकरार रखो। दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला जैक कैलिस ने टीम को बधाई देते हुए कहा, ऑस्ट्रेलिया को बधाई। जीत की हकदार थी। न्यूजीलैंड को भी अपने प्रदर्शन पर फख्र होगा। 
 
पाकिस्तानी हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने कहा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बेहतरीन टूर्नामेंट के लिए बधाई। शानदार क्रिकेटर और सह मेजबान न्यूजीलैंड का प्रदर्शन भी उम्दा रहा।  पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सकलेन मुश्ताक ने लिखा, ऑस्ट्रेलिया को पांचवां विश्व कप जीतने पर बधाई। 
 
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया केा बधाई देते हुए लिखा, विश्व चैम्पियन वेल डन ऑस्ट्रेलिया। 63 नॉटआउट हैशटैग आरआईपी ह्यूज। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जासन गिलेस्पी ने लिखा, बधाई हो। शानदार जीत।  न्यूजीलैंड का प्रदर्शन भी बेहतरीन।  
 
भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने क्लार्क के लिए लिखा, वेल डन माइकल क्लार्क। वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का उत्तम तरीका। टेस्ट क्रिकेट के लिए आपको शुभकामनाएं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi