Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईसीसी विश्व कप एकादश में कोई भी भारतीय नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईसीसी विश्व कप एकादश में कोई भी भारतीय नहीं
दुबई , सोमवार, 30 मार्च 2015 (11:57 IST)
दुबई। आईसीसी की विश्व कप एकादश में किसी भारतीय को जगह नहीं मिल सकी है जबकि ब्रैंडन मैक्कुलम की अगुवाई वाली इस टीम में चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की बजाय न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का दबदबा है।

आईसीसी टीम में न्यूजीलैंड के 5 खिलाड़ी शामिल हैं जिसे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हराया था। भारत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर हो गया था।

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि मैक्कुलम को उनकी आक्रामक और प्रेरक कप्तानी के लिए इस टीम का कप्तान चुना गया। उन्होंने 9 मैचों में 188.50 की स्ट्राइक रेट से 328 रन भी बनाए। इस टीम को विशेषज्ञों की एक पैनल ने विश्व कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर चुना।

मैक्कुलम के अलावा न्यूजीलैंड के कोरे एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, मार्टिन गुप्टिल, डेनियल विटोरी भी टीम में हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ और मिशेल स्टार्क को इसमें जगह मिली है।

दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और मोर्नी मोर्कल के अलावा श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा को टीम में जगह मिली है। 6 मैचों में 433 रन बनाने वाले जिम्बाब्वे के ब्रैंडन टेलर 12वें खिलाड़ी हैं।

पैनल के अध्यक्ष रहे आईसीसी महाप्रबंधक (क्रिकेट) ज्योफ अलार्डिस ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव, मोहम्मद शमी और ऑफ स्पिनर आर. अश्विन चयन की दौड़ में थे।

अलार्डिस ने कहा कि टीम का चयन काफी कठिन था। चयन के समय कई दूसरे खिलाड़ियों के नाम पर भी विचार किया गया। इनमें बल्लेबाज महमूदुल्लाह (बांग्लादेश), शैमन अनवर (यूएई), तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद शमी (भारत), वहाब रियाज (पाकिस्तान), स्पिनर इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) और आर. अश्विन (भारत) शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि लेकिन टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाड़ियों ने काफी जबर्दस्त प्रदर्शन किया और सभी को टीम में जगह दे पाना संभव नहीं था। पैनल ने अपनी ओर से सबसे संतुलित टीम चुनी है, जो दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकती है।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 टीम बल्लेबाजी क्रम के अनुसार मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड), ब्रैंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड, कप्तान), कुमार संगकारा (श्रीलंका, विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया), कोरे एंडरसन (न्यूजीलैंड), डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड), मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), मोर्नी मोर्कल (दक्षिण अफ्रीका)और ब्रैंडन टेलर (जिम्बाब्वे, 12वां खिलाड़ी)। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi