Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सट्टेबाजों की नजर में भारत प्रबल दावेदार

हमें फॉलो करें सट्टेबाजों की नजर में भारत प्रबल दावेदार
नई दिल्ली , रविवार, 22 मार्च 2015 (14:43 IST)
नई दिल्ली। गैरकानूनी सट्टेबाजी पर दिल्ली पुलिस की मौजूदा जांच में खुलासा हुआ है कि गत चैंपियन भारत 2015 क्रिकेट विश्व कप जीतने के लिए सट्टेबाजों की सबसे पसंदीदा टीम है।

यह भी पता चला है कि भारत और सहमेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला सेमीफाइनल सट्टेबाजों के लिए काफी अहम होगा, क्योंकि कथित तौर पर इससे भारी-भरकम राशि जुड़ी होगी।

विश्व कप के दौरान अवैध सट्टेबाजी की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेमीफाइनल के दौरान सिर्फ भारत में ही हजारों करोड़ रुपए दांव पर लगे होंगे। मैच के लिए रेट 50-52 तक पहुंच गया है जबकि भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान यह सिर्फ 16-18 था।

कुल मिलाकर सबसे अधिक पैसा भारत के लगातार दूसरी बार विश्व कप जीतने पर लगाया जा रहा है। भारत को भले ही खिताब जीतने का दावेदार माना जा रहा हो लेकिन सट्टेबाजों का मानना है कि 26 मार्च को सिडनी में होने वाले सेमीफाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा थोड़ा भारी होगा। शुरुआती कीमत भी माइकल क्लार्क की टीम में पक्ष में है।

अधिकारी ने बताया कि सट्टेबाजों के मुताबिक मैच का रेट ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में 50-52 तय किया गया है। यानी अगर कोई ऑस्ट्रेलिया की जीत पर 1 रुपया लगाता है और टीम जीत जाती है, तो उसे इसके बदले 50 रुपए मिलेंगे। दूसरी तरफ अगर भारत जीत जाता है तो उसकी जीत पर पैसा लगाने वाले को 52 रुपए मिलेंगे।

पुलिस अधिकारी ने हालांकि कहा कि मैच के आगे बढ़ने के साथ सट्टेबाज रेट बदल देते हैं। विजेता टीम के अलावा मैच की प्रत्येक गेंद, मैच के प्रत्येक चरण पर सट्टा लगाया जाता है, जैसे कि पहले 10 ओवर, पॉवर प्ले या अंतिम 10 ओवर में कितने रन बनेंगे या कितने विकेट गिरेंगे आदि। इसके अलावा व्यक्तिगत खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी सट्टा लगाया जाता है।

अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मैच के दौरान सट्टेबाज मुख्य रूप से लगाई (प्रबल दावेदार) और खाई (कमजोर टीम) की पहचान करते हैं, जैसे कि भारत-बनाम बांग्लादेश क्वार्टर फाइनल में भारत प्रबल दावेदार और बांग्लादेश कमजोर टीम था।

इस मैच के दौरान दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 57 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसने अपने घर में 110 मोबाइल फोन की मदद से कंट्रोल रूम बनाया था और सट्टेबाज को गेंद- दर-गेंद सट्टेबाजी रेट बता रहा था। आरोपी को ये रेट मुंबई से मिल रहे थे, जो दुबई से बताए जा रहे थे।

वह आम लोगों से सट्टा लगवाने वाले सट्टेबाजों से प्रति लाइन के 3,000 रुपए ले रहा था। वह 110 लाइन से प्रति मैच 6 लाख रुपए कमा रहा था।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि विश्व कप के दौरान इस तरह की अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उसने निगरानी बढ़ा दी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi