Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 'जीत का शतक'

Advertiesment
हमें फॉलो करें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 'जीत का शतक'
मेलबोर्न , गुरुवार, 19 मार्च 2015 (17:16 IST)
मेलबोर्न। विश्व कप में भारत ने आज लगातार सातवीं जीत दर्ज की और बांग्लादेश को 109 रनों से रौंदकर सेमीफाइनल में अपना स्थान दर्ज किया। धोनी की कप्तानी में भारत की यह 100वीं जीत है। 100 जीत की उपलब्धि हासिल करने वाले वे दुनिया के तीसरे कप्तान हैं। 
महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम की 177 मैचों में कप्तानी की है। इन 177 मैचों में ने 100 मैच जीते हैं और 62 मैच हारे हैं। चार मैच ड्रॉ रहे और 11 मैचों का परिणाम नहीं निकला है। 
 
विदेशी जमीन पर भारत को जीत दिलाने वाले धोनी पहले ही सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुके हैं। आज धोनी ने विदेशी जमीन पर भारत के लिए 115 मैच खेला और 62वीं जीत दर्ज की। 
 
सनद रहे कि धोनी से पहले गांगुली को सबसे आक्रामक और विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के लिए जाना जाता रहा है। गांगुली के नाम 110 मैचों में 58 जीत दर्ज है। 
 
धोनी की कप्तानी में भारत ने विदेशी जमीं पर 41 तथा गांगुली की कप्तानी में 47 मैच हारे हैं। इसी क्रम में कपिल देव ने 42 वनडे मैच खेले जिसमें 21 जीते, 20 हारे, राहुल द्रविड़ ने 43 मैच खेले जिसमें 21 जीते, 20 हारे और अजहरुद्दीन ने 116 मैच खेले जिसमें से 50 जीते 59 मैच हारे हैं।

पोटिंग और बॉर्डर भी 100 जीत के क्लब में : धोनी से पहले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और एलन बॉर्डर ने कप्तान के रूप में 100 से अधिक मैंचों में जीत दर्ज की थी। पोंटिंग ने 230 वनडे में टीम की अगुवाई की, जिनमें से 165 मैचों में उन्हें जीत मिली। 
 
बॉर्डर के नेतृत्व में उनकी टीम ने जो 178 मैच खेले उनमें से वह 107 में जीत दर्ज करने में सफल रही थी। विश्व कप में धोनी ने कप्तान के रूप में 14वीं जीत दर्ज की और इस तरह से पाकिस्तान के इमरान खान की बराबरी की। 
 
विश्व कप में कप्तान के रूप में सर्वाधिक 26 जीत पोंटिंग ने दर्ज की हैं। उनके बाद स्टीफन फ्लेमिंग (16) और क्लाइव लायड (15) का नंबर आता है। मौजूदा चैंपियन भारत की यह वर्तमान टूर्नामेंट में लगातार सातवीं और विश्व कप में लगातार 11वीं जीत है। 
 
उसने अब तक सातों मैचों में विरोधी टीम के सभी विकेट हासिल किए। यह कारनामा करने वाली वह दुनिया की पहली टीम भी बन गई है। (वेबदुनिया/भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi