Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धोनी जानते हैं, वे क्या कर रहे हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mahendra Singh Dhoni
, गुरुवार, 19 मार्च 2015 (17:27 IST)
- वेबदुनिया डेस्क

भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्रसिंह धोनी की क्रिकेट के बारे में समझ की सराहना पूरा क्रिकेट जगत करता है। धोनी की खेल के बारे में समझ को कोई चैलेंज नहीं कर सकता। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी धोनी के खेल की समझ की कई बार प्रशंसा कर चुके हैं। वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में धोनी का गेम प्लान एक बार फिर प्रभावी रहा, नतीजा यह कि अब टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में है।


इस बड़ी जीत के अवसर पर धोनी की कप्तानी और उनकी समझदारी का जिक्र इसलिए जरूरी है कि एक समय भारतीय पारी स्लो रनरेट के दौर से गुजर रही थी। लग रहा था कि कहीं बांग्लादेश के गेंदबाज हावी न हो जाएं। धोनी जानते थे कि 280 रनों के आसपास का स्कोर बांग्लादेश के लिए काफी होगा इसलिए उन्होंने सुरेश रैना और रोहित शर्मा को साझेदारी बनाने का पूरा मौका दिया।

भारत ने बांग्लादेश को 109 रनों से रौंदा



इसके अलावा उन्होंने जिस तरह अपने गेंदबाजों को इस्तेमाल किया, फील्ड सजाई, उससे ही बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के जाल में फंसे और भारत को 109 रनों के अंतर से बड़ी जीत मिली। रोहित की पारी खास मैच में आई है और अब हम कह सकते हैं कि भारतीय सलामी बल्लेबाजों सहित पूरा शीर्ष बल्लेबाजी क्रम फॉर्म में है। वर्ल्ड कप 2015 में भारत की तरफ से अब तक शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा शतक बना चुके हैं।

टीम इंडिया को दो मैच और जीतने हैं और फिर वह बन जाएगी वर्ल्ड कप 2015 की चैंपियन टीम। आने वाले मैचों में भी धोनी की कप्तानी बेहद अहम भूमिका निभाने वाली है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi