Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टीम प्रयास से कायम है विजय अभियान : धोनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें विश्व कप क्रिकेट
मेलबर्न , गुरुवार, 19 मार्च 2015 (18:54 IST)
मेलबर्न। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलियाई दौरे के शुरू में जूझने वाली अपनी टीम के अब विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार बनने के लिए अपने साथी खिलाड़ियों को श्रेय दिया और कहा कि पिछले सात मैचों से चल रहा अजेय अभियान टीम प्रयास और छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देने की बदौलत संभव हो पाया। 
धोनी ने क्वार्टर फाइनल में भारत की बांग्लादेश पर 109 रन से जीत के बाद कहा, ‘यह सफर अच्छा चल रहा है। हम इस सचाई से मुंह नहीं मोड़ सकते कि हम बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। एक महीने पहले हम संघर्ष कर रहे थे। इसका काफी श्रेय खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को जाता है।’
 
टीम में अचानक आए बदलाव के लिए धोनी ने कोई एक कारण नहीं बताया। उन्होंने कहा, ‘यह बदलाव कैसे हुआ यह बताना मुश्किल है। हमारे बहुत अधिक खिलाड़ी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल नहीं हैं लेकिन बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी ऐसा विभाग था जिसमें हम सुधार चाहते थे। यहां तक कि विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में भी हम इस विभाग में जूझ रहे थे लेकिन अब बहुत बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘जैसे कि लचर फार्म में चल रहा बल्लेबाज फार्म में लौट आता है, उसी तरह क्रिकेट में इस तरह के कई तत्व होते हैं लेकिन हमें कई छोटी-छोटी चीजों को सही करने की जरूरत थी।’ 
 
बांग्लादेश की पारी के 21वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर डाइव लगाकर सौम्या सरकार का कैच लेने के बारे में धोनी ने पहले मजाकिया अंदाज में जबाब दिया लेकिन बाद में इसे संतोषजनक पल करार दिया। 
 
आजकल टीमें अकसर 300 रन से अधिक का स्कोर बना लेती हैं। इस पर धोनी ने कहा, ‘ऐसा पांच खिलाड़ियों के घेरे के अंदर होने और टी20 के प्रभाव के कारण हो रहा है। टीमें विकेट बचाए रखती हैं और इससे मदद मिलती है। यदि विकेट शुष्क हो तो फिर कुछ रिवर्स स्विंग मिलती है लेकिन यदि विकेट सपाट हो तो अधिकतर टीम 300 रन बनाएंगी।’ 
 
रोहित शर्मा को उनकी 137 रन की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया और उन्होंने इसे अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ शतकों में से एक करार दिया। उन्होंने कहा, ‘यह सर्वश्रेष्ठ शतकों में से एक है। यह टीम के लिहाज से महत्वपूर्ण पारी थी। टीम को इसकी सख्त जरूरत थी। सुरेश रैना के साथ साझेदारी महत्वपूर्ण थी। इससे मैच का पासा बदल गया और मैं तेजी से रन बना पाया। मैं प्रतिबद्ध था। मैं क्रीज पर लंबा समय बिताना चाहता था।’ 
 
रोहित ने कहा कि टीम को खिताब बचाने के लिए अब अगले दोनों मैचों में भी विजय अभियान जारी रखना होगा। उन्होंने कहा, ‘हम टीम के रूप में खेल रहे है। गेंदबाज विकेट ले रहे हैं और बल्लेबाज रन बना रहे हैं। हमें सेमीफाइनल में भी यह लय बनाए रखनी होगी। हमें अब केवल दो मैच जीतने हैं। हमें वही करने की जरूरत है, जो अभी हम कर रहे हैं।’ 
 
रैना ने भी रोहित की तारीफ की और उन्हें बड़े मैच का खिलाड़ी बताया। रैना ने कहा, ‘रोहित के साथ बल्लेबाजी करने में हमेशा मजा आता है। वह बड़े मैच का खिलाड़ी है और उन्होंने आज फिर से यह साबित किया। इससे पता चलता है कि वह जिम्मेदारी ले रहा है। असली खेल बल्लेबाजी पावरप्ले से शुरू हुआ और आखिरी दस ओवर तक चला। इस चरण में अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण था।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हम इस बारे में नहीं सोच रहे हैं कि सेमीफाइनल में हमारा प्रतिद्वंद्वी कौन होगा। हम केवल रात में जीत का जश्न मनाने के बारे में सोच रहे हैं।’ 
 
बांग्लादेश के कप्तान मशरेफ मुर्तजा ने कहा कि 300 रन से अधिक का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल था। उन्होंने कहा, ‘300 का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल था लेकिन 280 बेहतर लक्ष्य हो सकता था। यदि हम टॉस जीत जाते तो पहले बल्लेबाजी करते लेकिन इस पर हमारा नियंत्रण नहीं है। रूबेल और शाकिब ने शुरू में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हम इसे बरकरार नहीं रख पाए।’ 
 
मुर्तजा ने कहा, ‘लेकिन आज को छोड़कर हमारे प्रशंसकों को खुश होना चाहिए। हमारे अधिकतर खिलाड़ियों ने अभी करियर की शुरूआत की है और उन्हें अपने प्रयास से काफी खुश होना चाहिए।’ (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi