Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जॉनसन बनेंगे भारत के खिलाफ छींटाकशी के अगुआ!

हमें फॉलो करें जॉनसन बनेंगे भारत के खिलाफ छींटाकशी के अगुआ!
सिडनी , मंगलवार, 24 मार्च 2015 (22:57 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान तीखी बहस से उत्साहित तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने कहा कि भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में वह छींटाकशी के अगुआ बन सकते हैं, क्योंकि यह खेल का हिस्सा है। 
 
आईसीसी के प्रमुख डेविड रिचर्डसन ने विश्व कप से पहले कहा था कि लगातार गलती करने वाले पर प्रतिबंध लग सकता है लेकिन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इस सप्ताह कहा कि ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ डेविड वॉर्नर को एक और घटना में घसीटने और संभावित प्रतिबंध की चिंता नहीं है। 
 
वॉर्नर की टेस्ट श्रृंखला के दौरान भारतीय खिलाड़ियों से कई बार बहस हुई थी। त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान भी उन्होंने रोहित शर्मा को मेलबर्न वनडे में अंग्रेजी में बोलने में हिदायत दी थी जिसके लिए उन पर जुर्माना लगा था। 
 
जॉनसन ने हालांकि कहा कि एससीजी पर जब ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक तेवरों की बात आएगी तो वार्नर इससे पीछे हट सकता है। उन्होंने फाक्स स्पोर्ट्स से कहा, मैंने सुना है कि डेवी ने कहा कि वह इन सब चीजों में शामिल नहीं होना चाहता है। किसी को यह करना होगा और मुझे लगता है कि मैं इसमें हाथ आजमा सकता हूं। 
जॉनसन ने कहा, यह खेल का हिस्सा है। शेन वॉटसन और वहाब रियाज के साथ जो कुछ हुआ वह मेरे हिसाब से अपवाद था।  वॉटसन और रियाज पर आपस में उलझने के लिए जुर्माना लगाया गया था। जॉनसन के अलावा ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमन भी इससे नाखुश थे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi