Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pakistan Australia match
एडिलेड , शुक्रवार, 20 मार्च 2015 (14:31 IST)
एडिलेड। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के तीसरे क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 49.5 में अपने सभी विकेट गंवाते हुए 213 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 33.5 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। स्टीवन स्मिथ ने 65 और शेन वॉटसन ने नाबाद 64 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 44 रनों की तेजी पारी खेली और वे अंत तक आउट नहीं हुए। 

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में जगह बना ली, जहां उसका मुकाबला 26 मार्च को सिडनी में भारत से होगा। 


क्वार्टर फाइनल मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने असहाय नजर आए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी करने उतरी पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज पूरे मैच में संघर्ष करते नजर आए और पूरी टीम 49 .5 ओवरों में 213 रन बनाकर आउट हो गई।

214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और एरोन फिंच मात्र दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। थोड़ी देर बाद डेविड वार्नर भी एक बड़ा स्ट्रोक लगाने के प्रयास में थर्ड मेन बाउंड्री पर रियाज की गेंद पर राहत अली को कैच दे बैठे। वार्नर ने 24 रन बनाए। इस तरह 50 रन तक आते-आते ऑस्ट्रेलिया ने अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। 


कप्तान माइकल क्लार्क वहाब रियाज की धीमी बाउंसर का शिकार बनें और फॉरवर्ड शॉर्टलेग पर खड़े मकसूद को एक आसान सा कैच दे बैठे। माइकल क्लार्क ने मात्र आठ रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने अपना तीसरा विकेट भी जल्द ही गंवा दिया। 

रियाज ने शुरुआती ओवरों में अपनी स्विंग और उछाल से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खासा परेशान किया और दो विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलिया के लक्ष्य को मुश्किल बनाने की कोशिश की। 

स्टीवन स्मिथ ने एक बार फिर बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम को संकट से उबारा और चौथे विकेट के लिए शेन वॉटसन के साथ महत्वपूर्ण अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। स्टीवन स्मिथ ने वनडे क्रिकेट का छठवां अर्धशतक पूरा किया। 

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट स्टीवन स्मिथ के रूप में गिरा। स्टीवन स्मिथ ने 69 गेंदों में 65 रन बनाए। शेन वॉटसन ने पारी के 17 वें ओवर में मिले जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और वनडे करियर का 33वां अर्धशतक पूरा किया। वॉटसन ने अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया की जीत को प्रशस्त किया।  ग्लेन मैक्सवेल ने तेजी से केवल 29 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए।   
 
इससे पहले आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 213 रनों पर आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 35 रन देकर चार विकेट लिए। मिचेल स्टॉर्क 40 रन देकर दो विकेट लेने में सफल रहे। मैक्सवेल ने भी 39 रन देकर दो महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को आउट किया। 

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप के तीसरे क्वार्टर फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।  

पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और नियमित अंतराल में उसके विकेट गिरते रहे।  हारिस सौहेल ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। 
पाकिस्तान की पारी के मुख्य अंश पढ़ने के लिए अगले पन्ने पर जाएं। 


 
 

 
जानें मैच का लाइव स्कोरकार्ड 
ऑस्ट्रेलिया की पारी के मुख्य बिंदु

*  जोश हैजलवुड को उनके चार विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
* चौथा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए मैक्सवेल ने 29 गेंदों में 44 रन बनाए।
* वहाब रियाज ने पाकिस्तान  की ओर से सर्वाधिक दो विकेट लिए। 

* ऑस्ट्रेलिया ने 98 गेंद शेष रहते पाकिस्तान को 6 शिकस्त विकेट से दी करारी शिकस्त।
* ऑस्ट्रेलिया जीत के बेहद करीब, 17 ओवरों में 9 रनों की दरकार।

* शेन वॉटसन का अर्धशतक पूरा, वनडे करियर का 33वां अर्धशतक पूरा किया।

* एहसान आदिल ने लिया विकेट।  
* ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, स्टीवन स्मिथ 65 रन बनाकर आउट।  
* स्मिथ और वॉटसन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी
* स्टीवन स्मिथ का अर्धशतक पूरा, स्मिथ ने पूरा किया वनडे का छठवां अर्धशतक। 
* ऑस्ट्रेलिया के रन 100 पूरे।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19 ओवरों में 98/3

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18 ओवरों में 93/3

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17 ओवरों में 88/3
* पाकिस्तान के राहत ने रियाज की गेंद पर वाटसन का आसान सा कैच छोड़ा।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 ओवरों में 83/3
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 ओवरों में 72/3
* ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 ओवरों में 66/3
* वहाब रियाज ने लिया विकेट।
* पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, क्लार्क 8 रन बनाकर आउट।   

* पाकिस्तान पहले 10 ओवरों के बाद 56/2

* वहाब रियाज ने लिया विकेट।

* ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, वार्नर 24 रन बनाकर आउट।

* ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ ओवरों के बाद 44/1

* वार्नर टच में नजर आते हुए, स्कोर 35/1 छठवें ओवर के बाद। 

* ऑस्ट्रेलिया पारी संभालने की पूरी कोशिश में, पांच ओवरों के बाद 23/1

* ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17/1 चार ओवरों के बाद।
* सोहेल खान ने पगबाधा आउट किया।   
* ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत पहला झटका लगा, फिंच मात्र दो रन बनाकर आउट।

 
 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और पाकिस्तान ने महज 24 रन के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाज सरफराज(10) और शहजाद(5) गंवा दिए। दोनों ने शुरुआत तो सधी हुई की थी। लेकिन, स्टार्क और हैजलवुड ने दोनों बल्लेबाजों को लगातार दो ओवरों में आउट कर पैवेलियन का रास्ता दिखाया। 
 
पाकिस्तान के दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने हारिस सोहेल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की और पारी को संभाला। लेकिन, एकाएक पाकिस्तान ने अपने तीन और विकेट गंवा दिए। महत्वपूर्ण बात यह रही कि पाकिस्तान के दोनों बल्लेबाज मिस्बाह और अकमल बड़े शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए।  
 
पाकिस्तान के पांच विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए शाहिद अफरीदी ने आते ही  आक्रामक तेवर दिखाए। अफरीदी ने मिचेल जॉनसन की गेंद पर लांग ऑफ का छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए कि वे आज आक्रामक पारी खेलने के मूड में हैं। एक समय लग रहा था कि अफरीदी आज कुछ अलग करेंगे। लेकिन, अफरीदी का यह तूफान कुछ ज्यादा देर तक टिक नहीं सका और अफरीदी 15 गेंदों में 23 रन बनाकर हैजलवुड का अगला शिकार बनें। इस तरह पाकिस्तान के छठवें विकेट का पतन हो गया। इसके बाद मकसूद (29) भी आउट हो गए। अंतिम ओवरों में पाकिस्तान ने जैसे तैसे विकेट बचाकर 200 रनों के स्कोर को पार किया। 
 
पाकिस्तान की पारी के मुख्य बिंदु 
 
*  हैजलवुड रहे ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, उन्होंने कुल चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 
* एहसान आदिल पाकिस्तान के अंतिम विकेट के रूप में आउट हुए, फॉकनर ने लिया विकेट।
* पाकिस्तान की पूरी टीम 49.5 ओवर में 213 रनों पर हुई ऑलआउट। 
* पाकिस्तान का स्कोर 49 ओवरों के बाद 206/9 
* पाकिस्तान के 45 ओवरों में 200 रन पूरे। 
 
* पाकिस्तान का नौंवा विकट गिरा, सोहेल खान चार रन बनाकर आउट।
* स्टार्क ने लिया विकेट। 
* पाकिस्तान लड़खड़ाया, आठवां झटका, वहाब रियाज 22 रन बनाकर आउट। 
* हैजलवुड ने लिया विकेट, हैजलवुड ने लिया मैच का तीसरा विकेट। 
* पाकिस्तान को एक और झटका, सातवां विकेट गिरा, मकसूद आउट। 
* पाकिस्तान संघर्ष करता हुआ, पाकिस्तान का स्कोर 41 ओवरों के बाद 187/6 
* मिचेल स्टार्क ने इस मैच में फेंकी 151.7 k/h की गेंद 
* पाकिस्तानी पारी गहरे संकट में, पाकिस्तान का स्कोर 38 ओवरों के बाद 168/6  
* पाकिस्तान का संघर्ष जारी, पाकिस्तान का स्कोर 32 ओवरों में 143/5 
* मिस्बाह और अकमल बड़े शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए। 
* पाकिस्तान की पारी संभली, 23 ओवरों के बाद 96/2 
* पाकिस्तान के 50 रन पूरे, मिस्बाह पर पारी संभालने का दारोमदार।    
* मिस्बाह पर पूरा दारोमदार, पाकिस्तान का स्कोर 26/1 सात ओवरों के बाद।    
* पाकिस्तान का स्कोर 6वें ओवर में 24/2
* पाकिस्तान का दूसरा विकेट भी गिरा, शहजाद 5 रन बनाकर आउट।
* पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, सरफराज 10 रन बनाकर आउट।
* पाकिस्तान के बल्लेबाज संभल कर खेलते हुए, पाकिस्तान का स्कोर 14/0, चार ओवरों के बाद।  
* ऑस्ट्रेलिया के पहला ओवर मिशेल स्टार्क ने डाला। पाक का स्कोर एक ओवर में एक रन।
* पाक के लिए अहमद शहजाद और सरफराज अहमद ने की पारी की शुरुआत।
* जीतने वाली टीम का सेमीफाइनल में मुकाबला भारत से।
* ऑस्ट्रेलिया में एक बदलाव, पैट कमिंस की जगह जोस हैजलवुड।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi