Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रवि शास्‍त्री बोले, समय की बर्बादी थी त्रिकोणीय श्रृंखला

हमें फॉलो करें रवि शास्‍त्री बोले, समय की बर्बादी थी त्रिकोणीय श्रृंखला
पर्थ , मंगलवार, 3 मार्च 2015 (20:49 IST)
पर्थ। भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने विश्व कप से ठीक पहले हुई त्रिकोणीय श्रृंखला को समय और ऊर्जा की सरासर बर्बादी करार देते हुए कहा कि श्रृंखला के कारण मानसिक रूप से थकी होने के बावजूद भारतीय टीम ने विश्व कप में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन किया।
 
उन्होंने कहा कि त्रिकोणीय श्रृंखला के खराब प्रदर्शन के बाद ब्रेक टीम के लिए वरदान साबित हुआ। उन्होंने कहा, त्रिकोणीय श्रृंखला खेलकर टीम मानसिक रूप से थकी हुई थी। खिलाड़ियों को नए सिरे से ऊर्जा का संचय करना जरूरी था।
 
क्रिकेट से ब्रेक उनके लिए वरदान साबित हुआ। मेरा मानना है कि यह त्रिकोणीय श्रृंखला समय और ऊर्जा की बर्बादी थी। विश्व कप क्रिकेट में भारतीय टीम के फार्म में लौटने से भले ही कई हैरान हों लेकिन शास्त्री ने कहा कि उन्हें खिलाड़ियों की क्षमता पर पूरा भरोसा था और अभी तक का प्रदर्शन आशातीत रहा है।
 
विश्व कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी मैच नहीं जीत सकी थी और उसे प्रबल दावेदारों में नहीं गिना जा रहा था। महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने हालांकि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका पर दो धमाकेदार जीत दर्ज की और अब तीन मैचों में तीन जीत के साथ उसका पूल बी की शीर्ष टीम के रूप में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश तय है।
 
शास्त्री ने कहा, मैं बिलकुल भी हैरान नहीं हूं। इस शानदार आगाज पर मुझे हैरानी क्यों होगी। मुझे खिलाड़ियों पर और उनकी क्षमता पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, खिलाड़ियों ने पिछले दो मैचों में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन किया है। अगर आप मुझसे पूछें तो अभी तक प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप रहा है। 
 
फील्डिंग में भारत के प्रदर्शन को देखते हुए शास्त्री ने इसे दुनिया की सबसे फिट टीमों में से एक करार दिया। शास्त्री ने कहा, मैं बहुत ज्यादा पीछे की ओर नहीं देखता और ना ही बहुत आगे को देखता हूं। 
 
शास्त्री ने कहा, मैं यह पूरे दावे से कह सकता हूं कि यह पिछले कई साल में सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग करने वाली भारतीय टीम है। भारत के पास कुछ शानदार फील्डर हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे फिट फील्डरों में से हैं।
 
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वे ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी साबित हुए हैं।
 
यह पूछने पर कि क्या कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सारे बल्लेबाजी रिकॉर्ड तोड़ देंगे, उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि उन पर अकेले बहुत ज्यादा बोझ डालना ठीक नहीं। उन्‍हें खुलकर खेलने का मौका मिलना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा, जहां तक मेरा सवाल है तो सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे बल्लेबाजों को जेहन में रखते हुए मैंने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर विराट के जैसा प्रदर्शन करने वाला कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं देखा। 
 
शास्त्री ने कहा, मुझे ऐसा एक भारतीय बल्लेबाज बताओ जिसने चार टेस्ट मैचों में चार शतक बनाए हों। उन्‍होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। धोनी और कोहली के बीच मतभेद की खबरों को उन्होंने खारिज किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi