Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्रिकेट जगत ने संगकारा-जयवर्धने को सराहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sangakara
सिडनी , बुधवार, 18 मार्च 2015 (17:29 IST)
सिडनी। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सहित क्रिकेट जगत से जुड़े कई अन्य लोगों ने श्रीलंका के अनुभवी कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने की सराहना की जिन्होंने यहां विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के हाथों क्वार्टर फाइनल में राष्ट्रीय टीम की हार के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
 
जयवर्धने और संगकारा ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि विश्व कप उनकी अंतिम वनडे प्रतियोगिता होगी और इन दोनों के लिए टूर्नामेंट का अंत निराशाजनक रहा, जब बुधवार को यहां क्वार्टर फाइनल में टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।
 
तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि भव्य वनडे करियर में शानदार प्रदर्शन किया कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने। इतने वर्षों तक वनडे टीम का अहम हिस्सा रहने के बाद आप दोनों के बिना टीम की कल्पना करना मुश्किल है। आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं और रंगीन कपड़ों में आप दोनों को पारी को संवारते हुए देखने की कमी खलेगी।
 
संगकारा ने 404 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 41.98 की औसत से 14,234 रन बनाए, दूसरी तरफ जयवर्धने ने 448 वनडे में 33.37 की औसत से 12,650 रन बटोरे।
 
अन्य अंतरराष्ट्रीय सितारों ने भी इन दोनों को बधाई दी जिसमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ भी शामिल रहे। स्मिथ ने ट्वीट किया कि महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा को उनके शानदार करियर के लिए बधाई और उन्होंने हमें जो शानदार स्मृतियां दी उसके लिए भी।
 
श्रीलंका के पूर्व कोच डेव वाटमोर ने कहा कि कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के लिए बुधवार की रात दुर्भाग्यपूर्ण रही लेकिन शानदार करियर के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने भी इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों की तारीफ की।
 
वॉटसन ने ट्वीट किया कि दो महान खिलाड़ियों महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा को वनडे से जाते हुए देखना दुखद है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi