Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डीविलियर्स या गेल नहीं यूएई का यह बल्लेबाज है नंबर 1

हमें फॉलो करें डीविलियर्स या गेल नहीं यूएई का यह बल्लेबाज है नंबर 1
, गुरुवार, 5 मार्च 2015 (11:53 IST)
विश्व कप 2015 को अगर बल्लेबाजों का वर्ल्ड कप कहा जाए तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। हाल ही में जितने मैच खेले गए ज्यादातार मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 300 से ऊपर स्कोर बनाया है।

विश्व कप में बल्लेबाजों की धूम है व वे खूब रन बटोर रहे हैं। लेकिन, कौन बल्लेबाज है इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर, आप सोच रहे होंगे शायद डीविलियर्स, क्रिस गेल, विराट कोहली, लेकिन ये बिल्कुल भी इस फेहरिस्त में ऊपर नहीं हैं बल्कि एक ऐसी टीम का बल्लेबाज इस फेहरिस्त में चोटी पर है जिसके बारे में आपने सपनों में भी सोचा नहीं होगा। जी हां इस सूची में टॉप पर हैं यूएई के शैमान अनवर।  
 
शैमान अनवर ने 4 मैचों की 4 पारियों में 67.50 के बेहतरीन औसत से 270 रन बनाए हैं और वह इस वर्ल्ड कप के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर हैं।

शैमान ने इन 4 मैचों में 1 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। उनका उच्चतम स्कोर 106 रन है जोकि उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ बनाया था। शैमान का स्ट्राइक रेट भी इन 4 मैचों 100 रहा है।
 
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं जिन्होंने 4 मैचों में 134 की औसत से 268 रन बनाए हैं। संगकारा ने अब तक 2 सेंचुरी लगाई हैं। उनका उच्चतम स्कोर 117 रहा है।

तीसरे नंबर पर वेस्ट इंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 64.50 की औसत से 258 रन बनाए हैं। इनमें एक सेंचुरी शामिल हैं, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ उनकी डबल सेंचुरी (215) के रूप में आई थी।
 
चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला हैं जिन्होंने 4 मैचों में 64.25 की औसत से 256 रन बनाए हैं। अमला ने अब तक 1 सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी लगाई है। इनका उच्चतम स्कोर 159 रन रहा है।

श्रीलंका के लाहिरू थिरिमाने ने 4 मैचों में 85.33 की औसत से 256 रन बनाए हैं। उन्होंने अभी तक 1 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी लगाई है और उनका उच्चतम स्कोर 139 रन रहा है। वह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।
 
भारत की तरफ से इस लिस्ट में टॉप पर शिखर धवन हैं जो ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 12वें नंबर पर हैं। धवन ने अब तक 3 मैचों में 74.66 की औसत से 224 रन बनाए है जिसमें 1 सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी शामिल है और उनका उच्चतम स्कोर 137 रन रहा है जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। 
 
इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 18वें नंबर पर और भारतीय बल्लेबाजों में धवन के बाद दूसरे नंबर पर हैं। विराट ने 3 मैचों में 1 सेंचुरी की मदद से 90 की औसत से 186 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 107 रन रहा है जोकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।      

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi