Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेन वॉटसन ने स्वीकार किया खराब फॉर्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें शेन वॉटसन ने स्वीकार किया खराब फॉर्म
आकलैंड , बुधवार, 25 फ़रवरी 2015 (14:12 IST)
आकलैंड। सह मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला शेन वॉटसन ने स्वीकार किया कि विश्व कप में बल्ले से वे खराब दौर से जूझ रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में इंग्लैंड को 111 रन से हराया था लेकिन वॉटसन उसमें शून्य पर आउट हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया का दूसरा पूल मैच बारिश के कारण नहीं हो सका और अब वॉटसन पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का भारी दबाव है।

उन्होंने कहा कि मेरे लिए रन बनाना बहुत जरूरी है। इंग्लैंड के खिलाफ पहली गेंद पर आउट होना निराशाजनक था। मुझे रन बनाने ही होंगे और यह चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है कि वे टीम में मेरी जगह देखते हैं या नहीं।

वॉटसन ने कहा कि मुझे विश्व कप में खेलने का अनुभव है और मुझे पता है कि कैसे खेलना है। मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा हूं। मैं रन बनाना चाहता हूं लेकिन हर बार आप जो चाहते हैं, वह नहीं हो पाता। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi