Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दक्षिण अफ्रीका के सामने कठिन चुनौती पेश करेगा पाक

हमें फॉलो करें दक्षिण अफ्रीका के सामने कठिन चुनौती पेश करेगा पाक
, शुक्रवार, 6 मार्च 2015 (14:30 IST)
आकलैंड : टूर्नामेंट की खराब शुरुआत के बाद दो कमजोर टीमों को हराने वाला पाकिस्तान कल यहां क्रिकेट विश्व कप के अहम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगा। पाकिस्तान को अच्छी तरह पता होगा कि इस मुकाबले में हार उसे विश्व कप से बाहर होने की कगार पर पहुंचा सकती है।
पूल बी के अपने पहले दो मैचों में भारत और वेस्टइंडीज के हाथों शिकस्त झेलने वाला पाकिस्तान अगर कल का मैच जीत लेता है तो ग्रुप में उसकी स्थिति काफी बेहतर हो जाएगी।

वर्ष 1992 के चैम्पियन पाकिस्तान की नजरें अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खुद को बेहतर साबित करने पर टिकी हैं जो भारत के खिलाफ शिकस्त के बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इससे पहले विश्व कप में हुए तीनों मुकाबलों (1992, 1996, 1999) में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया है।
 
दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी। टीम ने चार में से अपने तीन मैच जीते हैं और इनमें दो बार 400 से अधिक का स्कोर बनाया। लेकिन टीम को ग्रुप चरण में अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण आक्रमण का सामना करना होगा।

पाकिस्तान के पास बायें हाथ के अच्छे तेज गेंदबाज हैं जो आक्रामकता के साथ गेंदबाजी करते हैं। कल के मैच में जीत क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की जगह लगभग पक्की कर देगी। दो मैच पहले ही खराब बल्लेबाजी के कारण विश्व कप में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का अजेय क्रम टूट गया लेकिन इसके बाद कप्तान एबी डिविलियर्स की अगुआई में टीम ने शानदार बल्लेबाजी की है।

पिछले दो मैचों में डिविलियर्स, हाशिम अमला और फाफ डु प्लेसिस ने शतक जड़े हैं। डिविलियर्स ने 27 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 66 गेंद में 162 रन की पारी खेली थी और इस दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 150 रन का रिकार्ड बनाया था।
 
कल के मैच का फैसला हालांकि इस बात से हो सकता है कि कौन सी टीम बेहतर बल्लेबाजी करती है। दोनों टीमों की गेंदबाजी पारंपरिक तौर पर मजबूत है और पाकिस्तान को उम्मीद होगी कि यूएई के खिलाफ कूल्हे में चोट लगा बैठे तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान पूरी तरह फिट हो जाएं।

पाकिस्तान के बल्लेबाजों को डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल की मौजूदगी वाले दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी आक्रमण के सामने काफी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। दक्षिण अफ्रीका के पास इसके अलावा लेग स्पिनर इमरान ताहिर भी हैं जो अब तक चार मैचों में नौ विकेट चटका चुके हैं। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद ने पिछले तीन मैचों में शून्य, एक और चार रन की पारी खेली।

अब यह देखना होगा कि कल सरफराज अहमद को उनकी जगह खिलाया जाता है या नहीं। पाकिस्तान को तीसरे नंबर पर बदलाव करना पड़ सकता है क्योंकि हैरिस सोहेल की एड़ी में चोट है और उनकी फिटनेस का आकलन किया जाएगा। सोहेल अगर नहीं खेलते हैं तो यूनिस खान को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।

दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जेपी डुमिनी और तेज गेंदबाज वर्नन फिलेंडर फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं। डुमिनी को फरहान बेहरडीन की जगह खिलाया जा सकता है लेकिन फिलेंडर को अपने स्थान के लिए फार्म में चल रहे तेज गेंदबाज काइल एबोट से कड़ी चुनौती मिलेगी। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि काक टीम के एकमात्र बल्लेबाज हैं जो फार्म में नहीं हैं। वह पिछली पांच पारियों में सिर्फ एक बार दोहरे अंक में पहुंचे हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi