Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ, यज्ञ और हवन

हमें फॉलो करें टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ, यज्ञ और हवन
नई दिल्ली , बुधवार, 25 मार्च 2015 (23:55 IST)
नई दिल्ली। देशभर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में गुरुवार को होने वाले विश्व कप किक्रेट के सेमीफाइनल का बुखार इस तरह चढ़ गया है कि क्रिकेटप्रेमी भारत की जीत के लिए देशभर में यज्ञ, हवन, पूजा़-अर्चना और विशेष प्रार्थनाएं कर रहे हैं। 
 
राजधानी दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक उत्तर प्रदेश के लखनऊ से दक्षिण भारत के राज्यों तक सिर्फ एक ही चर्चा हो रही है कि भारतीय टीम का विजय रथ किस तरह ऑस्‍ट्रेलिया को पराजित कर एक बार  फिर विश्व कप के फाइनल में पहुंचेगा।
 
भारत ने 2011 में जब पिछली बार विश्व कप जीता था तो देशभर में पूरी रात जश्न मनता रहा था। विश्व कप सेमीफाइनल से पहले देश में इसी तरह का माहौल दिखाई दे रहा है। मैट्रो में जहां युवा भारतीय टीम की मजबूती पर चर्चा कर रहे हैं तो वहीं कार्यालयों में इस बात के जुगाड़ किए गए कि किसी तरह छुट्टी का इंतजाम हो जाए। होटलों, रेस्तरां और अन्य जगहों पर मैच को स्क्रीन पर दिखाने के भी इतंजाम किए गए हैं। देशभर में अनेक जगहों पर भारतीय टीम के लिए विशेष प्रार्थना, यज्ञ, हवन, पूजा-अर्चना और प्रार्थना सभाएं हो रही हैं।
 
गुरुवार को सुबह 9 बजते ही जैसे पूरा देश थम जाएगा। सभी की निगाहें टीवी पर लग जाएंगी और जो लोग रास्ते में होंगें वे कानों में मोबाइल का हैडगियर लगाए कमेंट्री सुन रहे होगें। शाम लगभग साढ़े चार बजे तक मैच चलने के समय तक तमाम भारतीयों की धड़कनें इसी बात पर धड़कती रहेंगीं कि मैच का परिणाम क्या रहता है?
 
लखनऊ के एक मशहूर होटल के खानसामा अजीत वर्मा ने बताया कि वे नौ दिनों का व्रत रख रहे हैं और विशेष प्रार्थना करके टीम इंडिया की जीत की दुआएं मांग रहे हैं। लखनऊ के पड़ोसी जिले रायबरेली में एक होटल मालिक सौरभ गुप्ता अपने दोस्तों के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन के निकट मन्ना देवी माता मंदिर में यज्ञ-हवन करवा रहे हैं। उनके इस यज्ञ में उनके 12 मित्र भी जुटे हुए हैं।
 
सीतापुर जिले के अंकित गुप्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि उन्‍होंने अपने मित्रों के साथ मिलकर प्रसिद्ध नैमिषारण्य मंदिर में टीम इंडिया की जीत की मन्नत मांगते हुए धागे बांधे हैं। इसी तरह की खबरें राज्य के अन्य जिलों से भी आ रही हैं। दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां अनेक बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में कल होने वाले मैच को देखने के लिए अवकाश लिया है। 
 
रिलायंस कम्युनिकेशंस में काम कर रहे एक कर्मचारी ने कहा कि उसने 26 मार्च को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, जिसे नामंजूर कर दिया गया लेकिन अब वे बीमारी का बहाना बनाकर कल कार्यालय नहीं जाएगा और घर पर रहकर मैच का मजा लेगा।
 
इस सेमीफाइनल को लेकर उत्तर प्रदेश में ज्यादा उत्साह इसलिए भी है क्योंकि टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी सुरेश रैना, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार इसी प्रदेश के हैं। सेमीफाइनल का भरपूर मजा लेने के लिए राजधानी लखनऊ में अनेक स्थानों पर बड़े-बड़े टीवी स्क्रीन लगाए गए हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi