नई दिल्ली। विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल में हारकर बाहर होने के बाद टीम इंडिया घर लौट आई है। टीम इंडिया की हार से पाकिस्तान और बांग्लादेश के फैंस को भी बदला लेने का 'मौका' मिल गया।
दरअसल, विश्व कप की शुरुआत में एक टीवी एड की शुरुआत हुई थी जिसकी पहली कड़ी में भारत-पाकिस्तान मैच के प्रचार के लिए एक पाकिस्तानी प्रशंसक को दर्शाया गया। इसमें दिखाया गया था कि वो सालों से विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार का इंतजार कर रहा था लेकिन हर बार उसे निराशा ही हाथ लगी।
जब भारत ने पाकिस्तान को हराया तो उस एड की अगली कड़ियों में उस प्रशंसक को हर उस टीम के फैंस के साथ जुड़ते दिखाया जिसके खिलाफ उसकी टीम को जीतने का भारत को हारते देखने का 'मौका' मिल सकता था।
जब टीम इंडिया हार गई है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश के कुछ क्रिकेट फैंस बीसीसीआइ के दफ्तर में फोन करके 'मौका-मौका' गाकर बीसीसीआई व टीम इंडिया को चिढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। बीसीसीआई के स्टाफ के मुताबिक इस तरह के इतने फोन आए कि उन्हें कनेक्शन हटाना पड़ा।