विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में तेजी से 22 शतक बनाए हैं। कोहली ने अधिकतर शतक तब बनाए हैं, जब भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा किया।
आकड़े कहते हैं कि कोहली के बल्ले से लक्ष्य का पीछा करते हुए कई बड़ी पारियां निकली हैं। आज भी भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में लक्ष्य का पीछा करना है और कोहली को बड़ी भूमिका निभानी होगी।
कोहली ने अपने वनडे करियर के 22 में से 14 शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाए हैं। इनमें से कई शतक ऐसे परिस्थितियों में बने हैं, जब भारतीय टीम ने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए जीत दर्ज की।
18 मार्च 2012 को कोहली ने अपने वन-डे करियर की सबसे बड़ी पारी 183 रन पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में खेली थी। इस मैच में भी भारतीय टीम 330 रनों के स्कोर की पीछा कर रही थी और कोहली ने 148 गेंदों में 183 रनों की पारी खेली थी। आज भी कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ी पारी खेलकर भारत को फाइनल में पहुंचाएंगे।