Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वहाब ने लारा को दिया पाकिस्तान आने का न्योता

हमें फॉलो करें वहाब ने लारा को दिया पाकिस्तान आने का न्योता
कराची , गुरुवार, 26 मार्च 2015 (23:19 IST)
कराची। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा से वाहवाही बटोरने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने लारा को पाकिस्तान आने का न्योता दिया है।
 
मौजूदा विश्व कप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से जमकर वाहवाही लूटने वाले रियाज ने सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर लिखा कि वे यह सुनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि लारा उनसे मिलना चाहते हैं। 
 
रियाज ने कहा, मैं काफी गौरवान्वित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि लीजेंड ब्रायन लारा मुझसे मिलना चाहते हैं। मैं उन्हें पाकिस्तान आने का निमंत्रण देता हूं और उनका मेजबान बनकर मुझे गर्व होगा।
 
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन से मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों से काफी वाहवाही लूटी। हालांकि पाकिस्तान को मैच में हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वाटसन के साथ छींटाकशी को लेकर रियाज पर लगे जुर्माने से लारा निराश हैं। 
 
लारा ने कहा कि वे रियाज से मिलना चाहेंगे और साथ ही उन्होंने जुर्माना लगाने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के निर्णय को अनुचित बताया। इसके अलावा लारा ने जुर्माने की राशि भरने की पेशकश भी की।
 
लारा ने एक भारतीय टीवी चैनल को कहा, मुझे नहीं पता कि आईसीसी क्या सोच रहा है। यह अनुचित है। हमें खेल में इसकी जरूरत है विशेषकर 50 ओवर के क्रिकेट में। मुझे उनके बीच छींटाकशी अच्छी लगी। मैं उनसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकता। मैं रियाज से मिलना चाहता हूं। मैं जुर्माना भरूंगा।
 
वहीं रियाज ने कहा कि वे खुश हैं कि उनकी गेंदबाजी की कई लोगों ने प्रशंसा की है लेकिन वे पाकिस्तान को क्वार्टर फाइनल मैच जीतते हुए देखना चाहते थे। उन्होंने कहा, हम सबने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया लेकिन हम क्वार्टर फाइनल नहीं जीत सके और मुझे नहीं लगता कि इसके लिए किसी को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। लेकिन मैं खुश हूं कि मैंने पाकिस्तान की तरफ से अच्छा खेल दिखाया और अच्छी गेंदबाजी की। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi