Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विश्व कप 2015 में भारतीय टीम का सफर(देखें फोटो)

हमें फॉलो करें विश्व कप 2015 में भारतीय टीम का सफर(देखें फोटो)
, शुक्रवार, 27 मार्च 2015 (17:41 IST)
विश्व कप 2015 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट और त्रिकोणीय श्रृंखला में पराजय झेल चुकी टीम इंडिया वर्ल्ड कप में नए तेवर के साथ नजर आई। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में लगातार सात मैचों में जीत करके यह बता दिया कि उसे कमतर नहीं आंका जाए। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पूरे विश्व कप टूर्नामेंट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के धमाकेदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को सेमीफाइनल तक पहुंचाया। देखते हैं टीम इंडिया के शानदार पलों को बयां करती तस्वीरें।
 
 भारतीय टीम ने विश्व कप के पहले मैच में चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 76 रनों से हराया। विराट कोहली नमैच में शानदार शतक लगाते हुए 107 रन बनाए।
 
 
webdunia
 
टूर्नामेंट के पहले बातें सुनने को मिल रही थीं कि भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में कुछ ठीक नहीं है। लेकिन,पूरे टूर्नामेंट में टीम एकजुट नजर आई। 



webdunia
शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के पहले खेली गई सीरीज में विफल रहे थे लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध लाजवाब 137 रनों की पारी खेलते हुए पूरे विश्व कप में लाजवाब प्रदर्शन किया। 
webdunia
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के सामने भारतीय गेंदबाजी को कमतर आंका जा रहा था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस मिथक को तोड़ते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका पर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 
webdunia

मोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के चोटी के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए भारत की मैच में पकड़ मजबूत कराई। भारत ने यह मैच 130 रनों के भारी अंतर से जीता।   
webdunia

विश्व कप के पहले धोनी की कप्तानी को लेकर सवाल उठ रहे थे। धोनी ने विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया और काफी मौकों पर फिनिशर की भूमिका निभाते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई।   
webdunia
पूरे विश्व कप के दौरान खिलाड़ी एक दूसरे घुलते-मिलते नजर आए। 


webdunia
 
विश्व कप टीम में युवराज सिंह की जगह टीम में शामिल किए गए जडेजा शुरु से ही लोगों के निशाने पर रहे। वे विश्व कप में कुछ खास नहीं कर पाए।


webdunia
धोनी और रैना ने पूरे विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने की कोशिश की।  





webdunia
सुरेश रैना ने विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीन अर्धशतकों व एक शतक के साथ कुल 368 रन बनाए साथ ही गेंदबाजी में दो विकेट भी लिए।




Share this Story:

Follow Webdunia Hindi