Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या भारत के खिलाफ पिच बदल देगा ऑस्ट्रेलिया?

Advertiesment
हमें फॉलो करें World Cup 2015 World Cup semi-final
, शुक्रवार, 20 मार्च 2015 (17:11 IST)
- वेबदुनिया डेस्क

वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में 26 मार्च को सिडनी में भारतीय टीम का सामना मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला क्रिकेट की दुनिया की दो बड़ी टीमों के बीच है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया मेजबान होने के नाते इस मैच में कुछ फायदा ले सकता है।


भारत ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच सिडनी में होना है, जहां स्पिन गेंदबाजों को अपेक्षाकृत अधिक मदद मिलती है, लेकिन ग्रुप स्टेज में हमने देखा है कि सिडनी में ऑस्ट्रलिया और श्रीलंका के खिलाफ सिडनी में किस तरह रनों से भरपूर पिच थी और स्पिन गेंदबाजों को पिच से कोई मदद नहीं मिली। उस मैच में श्रीलंका का कोई भी स्पिन गेंदबाज प्रभावित नहीं कर पाया और ऑस्ट्रेलिया ने 376 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

इसके बाद सिडनी में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिली और दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर और जेपी डुमिनी ने मिलकर श्रीलंका को 133 रनों पर समेट दिया। इस मैच में वह पिच इस्तमाल नहीं हुई थी, जिस पर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला था।

भारत के खिलाफ मैच में भी ऑस्ट्रेलिया वह पिच नहीं चाहेगा जिस पर स्पिन गेंदबाजी के लिए मदद हो। यहां फिर पिच बदली जा सकती है, जो रनों से भरपूर हो या तेज़ गेंदबाजों के लिए मददगार हो। भारत और श्रीलंका के सेमीफाइनल मैच में दोनों टीमों की ताक और कमजोरी अपनी जगह हैं, लेकिन यहां पिच ऐसा फैक्टर है, जिसका फायदा ऑस्ट्रेलिया सिर्फ इसलिए उठा सकता है क्योंकि वह मेजबान देश है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi