Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्‍विटर पर टीम इंडिया को लगा बधाइयों का तांता

Advertiesment
हमें फॉलो करें विश्व कप क्रिकेट
मेलबर्न , गुरुवार, 19 मार्च 2015 (20:11 IST)
मेलबर्न। भारतीय टीम की विश्व कप क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश पर जीत पर दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सहित दुनियाभर के कई पूर्व क्रिकेटरों ने महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम को बधाई दी। 
 
तेंदुलकर ने भारतीय टीम के ऑलराउंड खेल की तारीफ की और खिताब बचाने के लिए अगले दोनों मैचों में भी यही प्रदर्शन जारी रखने के लिए कहा। उन्होंने अपने ट्‍विटर पेज पर लिखा, ‘भारतीय टीम का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन। इसे दो और मैचों में बरकरार रखो। मैदान पर आपका रवैया और रणनीति को अमल में लाना मुझे पसंद आया।’ 
 
तेंदुलकर ने एक अन्य ट्वीट में बांग्लादेश के खिलाफ 137 रन की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा और लगातार सातवें मैच में विरोधी टीम को आउट करने वाले गेंदबाजों को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘रोहित को सटीक शतक के लिए बधाई। गेंदबाजों ने बेहतरीन भूमिका निभाई।’ 
 
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ नाकआउट चरण में अभी तक एकतरफा मैचों से हैरान है और उम्मीद जताई कि उनकी टीम भी कल तीसरे क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को आसानी से हरा देगी। 
 
मैकग्रा ने ट्वीट किया, ‘भारतीय टीम को बांग्लादेश पर शानदार जीत के लिए बधाई। दोनों क्वार्टर फाइनल एकतरफा रहे। क्या कल भी ऐसा होगा।’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारतीय टीम ने सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन किया। वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ऐसी टीम है जो खतरनाक फार्म में है।’ 
 
पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने टीम की जीत पर खुशी जताई। उन्होंने लिखा, ‘भारतीय टीम ने फिर से बेहतरीन प्रदर्शन किया। शानदार टीम प्रयास। यह प्रदर्शन बरकरार रखो। शुभकामनाएं। बांग्लादेश विश्व कप विजेता से हारा है। यह शर्मनाक नहीं है। पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचना भी उपलब्धि है।’
 
पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान के रूप में 100वीं जीत दर्ज करने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘रोहित ने शानदार पारी खेली। भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन। अब सेमीफाइनल है। धोनी को 100 जीत पर बधाई। इसे इसी विश्वकप में 102 तक पहुंचाओ।’ 
 
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘भारतीय टीम को शानदार तरह से क्वार्टर फाइनल जीतने पर बधाई। गेंदबाजों ने सुधार जारी रखा। बेहतरीन प्रदर्शन।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi