Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विश्व कप का सपना टूटने पर भारत में फोड़े टीवी सेट्‍स

हमें फॉलो करें विश्व कप का सपना टूटने पर भारत में फोड़े टीवी सेट्‍स
, गुरुवार, 26 मार्च 2015 (18:37 IST)
नई दिल्ली। विश्व कप क्रिकेट में आज भारत का विश्व कप जीतने का सपना उस वक्त टूट गया, जब सुदूर सिडनी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल मुकाबला 95 रनों से हार गई। इस हार से बौखलाए क्रिकेटप्रेमियों ने सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा जाहिर किया और कुछ शहरों में उन्होंने अपने टीवी सेट्‍स फोड़ डाले। 
 
कानपुर, गया और गोरखपुर में सैकड़ों की संख्या में क्रिकेटप्रेमी सड़कों पर उतर आए। इन लोगों ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी 'हाय हाय' के नारे लगाए। कुछ लोगों ने कतारबद्ध खड़े होकर टीवी सेट्‍स जमीन पर दे मारे। 
 
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाने की वजह से इस्लामाबाद में भी क्रिकेटप्रेमियों ने रोष जाहिर करते हुए टीवी सेट्‍स फोड़े थे।
 
सिडनी में खेले गए सेमीफाइनल में भारत ने टॉस हारा और जब जीत के लिए 329 रनों के लिए भारतीय खिलाड़ी उतरे तो बल्लेबाजी में कुछ सितारों ने निराश किया। 
 
सूरमा बल्लेबाज कहे जाने वाले विराट कोहली ने 1 रन बनाया तो दूसरी तरफ भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना केवल 7 रन ही बना सके। पिछले छह मैचों में कुल 17 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी सेमीफाइनल मैच में एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हुए। 
 
इसी तरह टीम इंडिया में ऑलराउंडर की भूमिका अदा करने वाले रवींद्र जड़ेजा ने गेंदबाजी में कोई विकेट हासिल नहीं ‍किया जबकि बल्लेबाजी में 16 रनों का ही योगदान दे सके। शिखर धवन भी 45 रनों पर सेट होने के बाद पैवेलियन लौटे।
 
कई बार यह सोचने पर मजबूर होना पड़ता है कि मैदान पर खिलाड़ी खेल रहे हैं या सट्‍टेबाजों के मोहरे? याद रहे कि इस मैच के होने से पहले ही सट्‍टेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को विजयी बताया था। ऑस्ट्रेलिया का भाव 1 रुपए 65 पैसे और भारत का भाव 5 रुपए 20 पैसे था। (वेबदुनिया न्यूज)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi