कराची। ब्रायन लारा से मिली तारीफों से खुश तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने वेस्टइंडीज के इस महान बल्लेबाज को पाकिस्तान आने का न्योता दिया है। विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले चुनिंदा पाकिस्तानी क्रिकेटरों में से एक वहाब ने ट्विटर पर कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व महसूस हो रहा है कि लारा उनसे मिलना चाहते हैं।
वहाब ने लिखा कि मुझे फख्र महसूस हो रहा है कि ब्रायन लारा जैसा महान खिलाड़ी मुझसे मिलना चाहता है। मैं उन्हें पाकिस्तान आने का न्योता देता हूं ताकि वे मुझे मेहमाननवाजी का मौका दें।
लारा ने कहा था कि वे वहाब से मिलना चाहते हैं। उन्होंने विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन से हुई झड़प के कारण वहाब पर जुर्माना लगाने के आईसीसी के फैसले को भी गैरजरूरी बताया।
उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि आईसीसी क्या सोचती है। यह हालांकि गैरजरूरी फैसला था। हमें वनडे क्रिकेट में ऐसे पलों की जरूरत है, क्योंकि लोग इससे भाग रहे हैं। मैं वहाब से मिलना चाहता हूं और यह जुर्माना भी भरना चाहता हूं। (भाषा)