Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एबी डिविलियर्स के बारे में रोचक बातें

हमें फॉलो करें एबी डिविलियर्स के बारे में रोचक बातें
, गुरुवार, 5 मार्च 2015 (10:45 IST)
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डी'विलियर्स विश्व के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाकर अपने नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज कराया। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक बातें।
1. डी'विलियर्स अपने देश दक्षिण अफ्रीका की ओर से राष्ट्रीय हॉकी टीम की ओर से चयनित किए जा चुके हैं।
2. डी'विलियर्स दक्षिण अफ्रीका की ओर से  जूनियर राष्ट्रीय टीम में भी चयनित हो चुके हैं
3. वे दक्षिण अफ्रीका की ओर से जूनियर रग्बी टीम के कप्तान रह चुके हैं।
4. उनके नाम स्कूल स्तर पर 6 तैराकी रिकॉर्ड दर्ज हैं।
5. वे दक्षिण अफ्रीका जूनियर एथलेटिक्स में 100 मीटर रेस में सबसे तेज दौड़ने का कारनामा कर चुके हैं।
6. वे दक्षिण अफ्रीका डेविस कप टेनिस टीम के सदस्य भी रह चुके हैं।
7. डी'विलियर्स राष्ट्रीय बैडमिंटन अंडर-19 चैंपियन रह चुके हैं। 
इतने रिकॉर्ड बनाने वाले के बारे में आप सोच रहे होंगे कि यह पढ़ाई में आगे नहीं होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हैं।
जानें अगले पेज पर...
 

8. वे साइंस प्रोजेक्ट के लिए नेल्सन मंडेला के द्वारा राष्ट्रीय मेडल से सम्मानित किए जा चुके हैं।दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डी'विलियर्स विश्व के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाकर अपने नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज कराया।
webdunia
9. डीविलियर्स ने बहुत छोटी उम्र में अपने भाइयों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया। डीविलियर्स ने अपनी बायोग्राफी में लिखा है कि जब वे बहुत छोटे थे तभी से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया, वे अपने भाइयों के साथ क्रिकेट खेलते थे, उस समय छोटे होने की वजह से उन्हें पानी लाने के लिए भेज दिया जाता था और लंबे इंतजार के बाद उनकी बल्लेबाजी करने की बारी आती थी।
 
10. वे लिखते हैं कि उस उम्र में उन्हें वह बैट बड़ा भारी लगता था। वे आगे लिखते हैं कि जब वे बैटिंग करने के लिए उतरते तो घंटों आउट नहीं होते थे, जिससे कि निराश होकर उनके भाई उन पर बीमर फेंकने लगते थे ताकि डर के आउट हो जाऊं।
 
11. डीविलियर्स 2003 की दक्षिण अफ्रीका टीम के एक बड़े चेहरे रहे थे। डीविलियर्स को म्यूजिक में भी बड़ा शौक है हाल ही में उन्होंने 'शो देम हू यू आर' नाम का एलबम लॉच किया है। डीविलियर्स के पिता पेशे से डॉक्टर हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi