Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया की जीत के पांच कारण

Advertiesment
हमें फॉलो करें World cup cricket
, शुक्रवार, 20 मार्च 2015 (17:41 IST)
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को विश्व कप के तीसरे क्वार्टरफाइनल में 6 विकेट से हराते हुए पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। पूरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया।

इस दौरान पांच कारण रहे जिसने ऑस्ट्रेलिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की जीत के इन कारणों से सबक लेते हुए मैदान में उतरना होगा। तो जानिए ऑस्ट्रेलिया के जीत के पांच कारण।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शनः ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों ने झटके दिए तो बीच के ओवरों में रही सही कसर स्पिन गेंदबाज ग्लेन मैक्सवेल ने पूरी की और खतरनाक दिख रहे मिस्बाह और उमर अकमल को फिरकी में उलझाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।

हैजलवुड साबित हुए ट्रंप कार्डः इस मैच में पैट कमिंस की जगह पर हैजलवुड को शामिल किया। हैजलवुड ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 35 रन पर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, हेजलवुड ने पाकिस्तान को 213 के मामूली स्कोर पर रोकने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बैक अप प्लान कारगर रहाः ऑस्ट्रेलिया का बैक अप प्लान एक बार फिर से कारगर सिद्ध हुआ। ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए स्मिथ और वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया की नैया को पार लगाने में महत्वपूर्ण भमिका निभाई।
webdunia

इस विश्व कप में वॉटसन की जगह पर स्मिथ को वन डाउन पर बल्लेबाजी करेन के लिए भेजा गया और उन्होंने अपने लिए नंबर तीन को उपयुक्त सिद्ध करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम की जीत को प्रशस्त किया।

पाकिस्तानी गेदबाजों पर लगाई लगामः ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरूआत में वहाब रियाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खासा परेशान कर रहे थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने रियाज को सावधानी पूर्वक खेलते हुए, दूसरे गेंदबाजों पर प्रहार किया जिससे कि धीरे-धीरे रियाज का प्रभाव भी ठंडा पड़ गया।    

मैक्सवेल ने निभाई फिनिशर की भूमिकाः स्मिथ के आउट होते ही बल्लेबाजी करने के लिए आए मैक्सवेल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 44 ठोंक डाले व टीम को 98 गेंद शेष रहते हुए जीत दिला दी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi