वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया पर खूब कमेंट्स किए गए। खासकर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर खूब कमेंट्स हुए जो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। विराट के जल्दी आउट का जिम्मेदार अनुष्का शर्मा को बताया गया।
अनुष्का मैच देखने के लिए खासतौर पर सिडनी में थीं। उन्हीं के नाम पर मैच से पहले और बाद में कई जोक्स सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे थे।
- ‘अनुष्का पहले तुमने लिप सर्जरी करा ली, और अब विराट की एकाग्रता भंग कर दी। ऐसा क्यों किया तुमने मेरे साथ।’
- ‘मुझे पता था सिडनी में अनुष्का का पहुंचना अपशकुन है।
- ‘जो काम युवी के लिए दीपिका ने किया, वही अनुष्का विराट के लिए कर रही हैं।’
- और इसी बीच खबर आ रही है कि विराट कोहली ने खुद को बॉथरूम में बंद कर लिया है और दरवाजे पर लिख दिया कि ईश्क ने गालिब निकम्मा बना दिया वरना...हम भी आदमी काम के थे !
- अनुष्का को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है।