Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विश्वकप के सबसे तेज 150 रन डीविलियर्स के नाम

हमें फॉलो करें विश्वकप के सबसे तेज 150 रन डीविलियर्स के नाम
, शनिवार, 28 फ़रवरी 2015 (18:00 IST)
क्रिकेट में टी20 के इजाद के साथ वनडे क्रिकेट के खेल में भारी अंतर देखने को मिला है। आज विश्व में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो कॉपीबुक शॉट को ना अपनाते हुए धुआंधार बल्लेबाजी में यकीन रखते हैं।
 इन्हीं में से एक नाम है एबी डीविलियर्स, डीविलियर्स को एडम गिलक्रिस्ट इस सदी की सबसे  बड़ी खोज मानते    हैं। गिलक्रिस्ट की इस बात को डीविलियर्स हमेशा से सच भी साबित करते  आए हैं।
 
हाल में डीविलियर्स ने वनडे का सबसे तेज शतक लगाकर अपनी तेज तर्रार बल्लेबाजी से  सबको आगाह किया था कि विश्वकप के शुरू होते ही एबी डीविलियर्स एक बार फिर चमके।  डीविलियर्स ने विश्वकप के पूल बी के मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ ताबड़तोड़ 66 गेंदों में 162 रन बनाते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाई।  
 
विश्वकप सहित वनडे क्रिकेट में यह किसी बल्लेबाज के द्वारा सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स ने अपने नाम किया। डिविलियर्स ने अपनी आतिशी पारी के दौरान यूं तो कई गेंदबाजों को निशाना बनाया लेकिन मुख्य रूप से उनके निशाने पर वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर रहे।
 
पारी का 48वां व 50वां ओवर फेंकने आए होल्डर की डीविलियर्स ने खूब खबर ली। होल्डर  के इन दो ओवरों में डीविलियर्स ने 64 रन बटोरे, जो एक विश्व रिकॉर्ड है। डिविलियर्स विश्व  के एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम वनडे में सबसे तेज अर्धशतक(16 गेंद), सबसे  तेज शतक(31 गेंद) और सबसे तेज 150 रन हैं।
 
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में डिविलियर्स ने अपने स्ट्रोक के साथ भी खूब प्रयोग किए। डिविलियर्स जिस तरह से घूम-घूमकर स्ट्रोक लगा रहे थे उसने दर्शकों को खूब रोमांचित किया। डिविलियर्स ने अपनी आतिशी पारी के दौरान कई प्रकार के नए-नए स्ट्रोक इजाद किए, दरअसल इन नए स्ट्रोकों के नामकरण अभी बाकी हैं। डीविलियर्स ने अपने खेल से स्ट्रोक खेलने की नई परिभाषा को इजाद किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi