भारत के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के विरुद्ध मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की और दो विकेट लिए। शमी वर्ल्ड कप 2015 में 17 विकेट लेकर इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी के बाद ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क(16 विकट) दूसरे स्थान पर हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में शमी ने दो विकेट लेते हुए अपने विकटों की संख्या 17 कर ली है। अगर भारत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल होता है तो इसमें कोई संशय नहीं की शमी के पास विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का मौका होगा। एक विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही ग्लेन मैक्ग्राथ (26) के नाम हैं।
शमी ने वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के इस कामयाब सफर में अहम भूमिका निभाई है। शमी की अगवाई में भारतीय टीम अब तक वर्ल्ड कप 2015 में अपने सभी मैचों में विरोधी टीमों को ऑलआउट कर चुकी है।