Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2007 विश्व कप के मैन ऑफ द मैच

हमें फॉलो करें 2007 विश्व कप के मैन ऑफ द मैच
, बुधवार, 21 जनवरी 2015 (19:07 IST)
2007 : एडम गिलक्रिस्ट (149 रन) 2007 में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी मर्तबा वर्ल्ड कप चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल में एडम गिलक्रिस्ट ने 149 रन की बेहतरीन पारी खेली और वे 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किए गए। 
 
14 नवम्बर 1971 को जन्मे गिलक्रिस्ट दुनिया के ऐसे पहले विकेटकीपर रहे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्के उड़ाए। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया ने लगातार जो तीन वर्ल्ड कप जीते, उसके फाइनल्स में गिलक्रिस्ट ने कम से कम 50 रन जरूर ठोंके। यह अपने आप में एक कीर्तिमान है। 
 
गिलक्रिस्ट का टेस्ट पदार्पण 5 नवम्बर 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ हुआ, जबकि अंतिम टेस्ट मैच वे 24 जनवरी 2008 में भारत के खिलाफ खेले। उन्होंने पहला वनडे मैच 25 अक्टूबर 1996 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और अंतिम वनडे मैच 4 मार्च 2008 को भारत के खिलाफ खेला। 
 
एडम गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट मैचों में 5570 रन बनाए जिसमें 17 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 204 रन रहा। उन्होंने 287 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और 9619 रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में गिलक्रिस्ट का उच्चतम स्कोर 172 रन रहा। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 379 और वनडे में 417 कैच लपके। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi