Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वर्ल्ड कप 1975 के मैन ऑफ द मैच

हमें फॉलो करें वर्ल्ड कप 1975 के मैन ऑफ द मैच
, बुधवार, 21 जनवरी 2015 (18:46 IST)
क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज, नाबाद 102 रन) - 31 अगस्त 1944 को जन्मे क्लाइव लॉयड क्रिकेट बिरादरी में लीजेंड कैप्टन के रूप में शुमार किया जाता है। पहले ही वर्ल्डकप के फाइनल में वेस्टइंडीज के कप्तान लॉयड को शानदार शतक (102 रन) बनाने का तोहफा 'मैन ऑफ द मैच' के रूप में मिला। 
 
लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 1975 में पहला वर्ल्ड कप जीता और 1979 में उसे बरकरार भी रखा लेकिन 1983 के वर्ल्डकप फाइनल में वेस्टइंडीज की टीम भारत से हार गई। लगातार तीन वर्ल्ड कप में उन्होंने कप्तानी करने का रिकॉर्ड भी बनाया, जो अब तक कायम है। यही नहीं, इस सूरमा क्रिकेटर के नेतृत्व में वेस्टइंडीज ने लगातार 27 टेस्ट जीत हासिल की। लॉयड ने 110 टेस्ट मैचों में 7515 रन (उच्चतम नाबाद 242) और 87 वनडे मैचों में 1977 रन (उच्चतम 102 रन) बनाए।   

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi