Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का यह अनोखा रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का यह अनोखा रिकॉर्ड
, मंगलवार, 27 जनवरी 2015 (14:31 IST)
वर्ल्ड कप 2015 का महासमर फरवरी में ऑस्ट्रेलिया-न्यू‍जीलैंड में शुरू होने जा रहा है। क्रिकेटप्रेमियों में वर्ल्ड कप को लेकर खासा क्रेज है। क्रिकेट के दीवाने वर्ल्ड कप से जुड़ी हर जानकारी, रिकॉर्ड्‍स जानना चाहते हैं। हम पेश कर रहे हैं वही अनोखे रिकॉर्ड्‍स।

इस आलेख में हम वर्ल्ड में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के उस अनोखे रिकॉर्ड की चर्चा करेंगे, जो कोई दूसरी टीम अब तक नहीं बना पाई है।  
 
वर्ल्ड कप क्रिकेट में ऐसा भी रिकॉर्ड है, जिसमें टीम पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी हो यानी वह पूरे वर्ल्ड कप में अविजित रही हो। इस स्थिति में उस टीम पर 'औसत' का नियम लागू नहीं होता है। 2003  के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में अपने सभी मैचों में जीत दर्ज की। कंगारुओं ने वर्ल्ड कप में 11 मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की। 
 
2007 के वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम अपराजित रही। इस वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच खेले। वेस्टइंडीज़ में आयो‍जित हुए इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम एक भी मैच नहीं हारी। 
 
ऑस्ट्रेलिया से पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका टीम के नाम है। 1996 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने ताबड़तोड़ क्रिकेट का प्रदर्शन करके यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।  भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में आयोजित हुए वर्ल्ड कप 1996 में श्रीलंका टीम कोई भी मैच नहीं हारी। 
 
हालांकि सुरक्षा के कारण ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने श्रीलंका में होने वाले अपने मैचों को खेलने से इंकार कर दिया, जिससे श्रीलंका की टीम को वॉकओवर मिल गया। रिकॉर्ड में ये मैच श्रीलंका की जीत के रूप में दर्ज हैं। 1996 का वर्ल्ड कप फाइनल श्रीलंका- ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi