Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साल 2024 को अलविदा कहने के लिए भेजें ये खास शुभकामनाएं संदेश

Advertiesment
हमें फॉलो करें New Year Astrology

WD Feature Desk

, सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (12:15 IST)
Year Ending 2024: साल 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। जैसे-जैसे नया साल 2025 नजदीक आ रहा है, लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों को शुभकामनाएं भेजने की तैयारी कर रहे हैं। अगर आप भी अपने प्रियजनों को साल के अंत में कुछ खास संदेश भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं बेहतरीन शुभकामनाएं संदेश।
1. "खुशियों की बोछार दोस्ती है,
एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है,
साल तो आते जाते रहते हैं,
पर सदा बहार होती दोस्ती है।
हैप्पी न्यू ईयर दोस्त!

 
 2. मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।

3. नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा।

4. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

5. इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल,
हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।

6. साल आते रहेंगे और जाते रहेंगे,
लेकिन मेरा प्यार हमेशा परिवार के लिए एक जैसा बना रहेगा।
इसमें कभी कमी नहीं आएगी,
उल्टा यह दोगुनी गति से बढ़ेगा।
हैप्पी न्यू ईयर

7. इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।

8. न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए
सपने लाया हूं...
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू।

9. सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी,
सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,
सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की
मंगल कामनाओं के साथ मेरे एवं
मेरे परिवार की तरफ से आप एवं
आप के परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

10. कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2024 ऐसा हो..!!
हैप्पी न्यू ईयर

11. बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर गुजरते हैं।
नए साल के आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है।
हैप्पी न्यू ईयर

12. हम आपके दिल में रहते हैं,
इसलिए आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले,
पूरे परिवार को हैप्पी न्यू ईयर की शुभकमनाएं देते हैं।
हैप्पी न्यू ईयर

13. हम तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करेंगे,
फर्क नहीं पड़ता नया दिन और नया साल!

14. नया साल है आया अपने संग खुशिया है लाया,
आप हमारे साथ रहना दिल में यही अरमान है छाया।

15. फिर से नया साल आ गया हंसते हंसते
लो हमने आपको नया साल Wish किया नमस्ते नमस्ते।

16. खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूं,
आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करने आया हूं।

17. नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2024 का साल।

18. जनवरी गई, फरवरी गई,
गये सारे त्योहार।
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2024 का साल।
हैप्पी न्यू ईयर

19. हर दम खुशियां हो साथ
कभी दामन न हो खाली
हम सब की तरफ से
हैप्पी न्यू ईयर

20. कोई हार गया कोई जीत गया
ये साल भी आखिर बीत गया

नव वर्ष की शुभकामनाएं न सिर्फ हमारे भावों को व्यक्त करते हैं, बल्कि यह भी दिखाते हैं कि हम अपने प्रियजनों के लिए कितना सोचते हैं। एक छोटी सी शुभकामना किसी के दिन को खास बना सकती है।
साल 2024 की विदाई और नए साल का स्वागत करने का यह सही समय है। इन शुभकामनाओं के जरिए आप अपने प्रियजनों के साथ अपनी भावनाएं साझा कर सकते हैं और उन्हें नए साल के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

इन संदेशों को आप WhatsApp या SMS पर अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेज सकते हैं। साथ ही Facebook, Instagram और Twitter जैसे प्लेटफॉर्म पर भी आप इन मैसेजेस को शेयर कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप की कनाडा और मैक्सिको को धमकी, हम सब्सिडी दे रहे हैं तो वे अमेरिका का हिस्सा बन जाएं