Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साल 2024 में OTT पर छाई रहीं ये 5 वेब सीरीज, क्या आपने देखी हैं?

Advertiesment
हमें फॉलो करें साल 2024 में OTT पर छाई रहीं ये 5 वेब सीरीज, क्या आपने देखी हैं?

WD Feature Desk

, सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (15:52 IST)
Most Popular Indian Web Series of 2024: बीता साल मनोरंजन जगत के लिए एक बेहतरीन साल साबित हुआ। खासतौर पर OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई वेब सीरीज ने दर्शकों का दिल जीता। ‘हीरामंडी’, ‘पंचायत 3’, ‘गुल्लक 3’, ‘कोटा फैक्ट्री 3’ और ‘ये काली काली आंखें 2’ जैसी सीरीज ने स्टोरीलाइन, परफॉर्मेंस और निर्देशन के नए मापदंड स्थापित किए।

हीरामंडी’ – ऐतिहासिक पृष्ठभूमि में नारी शक्ति का चित्रण
webdunia

संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ ने अपनी खूबसूरत सिनेमेटोग्राफी और दमदार कहानी से दर्शकों को बांध रखा। यह वेब सीरीज भारतीय इतिहास की पृष्ठभूमि में महिलाओं की कहानियों को बयां करती है।

 ‘पंचायत 3’ – कॉमेडी और इमोशन का बेहतरीन मिश्रण
webdunia

अमेज़न प्राइम की यह वेब सीरीज गांव के साधारण जीवन और पंचायत सचिव अभिषेक त्रिपाठी की कहानी को मजाकिया अंदाज में पेश करती है। ‘पंचायत 3’ ने ग्रामीण भारत की झलक को बड़े ही रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया।

गुल्लक 3’ – हर भारतीय परिवार की कहानी
webdunia

मध्यमवर्गीय परिवारों की जिंदगी पर आधारित, ‘गुल्लक 3’ ने छोटे-छोटे पलों में छिपी बड़ी खुशियों को दिखाया। दर्शकों ने इस सीरीज को दिल से अपनाया।

 ‘कोटा फैक्ट्री 3’ – सपनों और संघर्ष की कहानी
webdunia

कोटा फैक्ट्री की तीसरी किस्त छात्रों की जिंदगी के संघर्ष, सपनों और कोचिंग हब के दबाव को खूबसूरती से पेश करती है। इसके पात्रों ने एक बार फिर दिल जीत लिया।

 ‘ये काली काली आंखें 2’ – थ्रिलर और रोमांस का धमाका
webdunia

‘ये काली काली आंखें’ के दूसरे सीजन ने थ्रिलर और रोमांस का बेहतरीन मेल पेश किया। इसकी दिलचस्प कहानी और ट्विस्ट दर्शकों को अंत तक जोड़े रखते हैं।

2024 की सर्वश्रेष्ठ OTT सीरीज की खास बातें
दमदार कहानी – सभी सीरीज की कहानी ने दर्शकों को बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
स्टार परफॉर्मेंस – कलाकारों के उम्दा अभिनय ने किरदारों को जीवंत बना दिया।
डायरेक्शन – हर सीरीज में निर्देशन का खास ध्यान रखा गया।
ALSO READ: अलविदा 2024: OTT की ये वेब सीरीज मिर्जापुर और पंचायत पर भी पड़ी भारी, आपने देखी या नहीं
 
2024 ने भारतीय OTT प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन की नई ऊंचाइयों को छुआ। इन 5 वेब सीरीज ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और बेहतरीन कंटेंट का उदाहरण पेश किया। आप इनमें से कौन सी सीरीज सबसे ज्यादा पसंद करते हैं?



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

George Soros के नाम से क्‍यों बढ़ी भारत की सियासी गर्मी, कौन हैं मोदी के आलोचक, कभी बनना चाहते थे फिलोसॉफर