Yoga Articles %e0%a4%9f%e0%a5%89%e0%a4%aa %e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%a8 %e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%be %e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b8 110030200049_1.htm

rashifal-2026

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टॉप टेन योगा टिप्स

रोग और शोक मिटाए

Advertiesment
हमें फॉलो करें टॉप टेन योगा टिप्स
ND
टॉप टेन योगा का पालन करने से व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक शक्ति बढ़ जाती है, जिसके कारण उसका कार्य और व्यवहार और अच्छे से अमल में आता है। जो स्वयं को पूर्णत: बदलना चाहते हैं उनके लिए लाएँ हैं हम टॉप टेन योगा टिप्स।

ये टॉप टेन योगा टिप्स आपको आजीवन युवा बनाए रखने में सक्षम है आप इन्हें किसी योगा एक्सपर्ट से अच्छे से सीखकर करें। यह बंध, मुद्रा, क्रिया, आसन और प्राणायाम का संपूर्ण पैकेज है। निम्न टॉप टेन योगा में जो पारंगहैं वे सेहत और सफलता के बारे में निश्चिंत हो जाएँ।

*(A) टॉप टेन हस्त मुद्रा : 1.ज्ञान मुद्रा, 2.पृथिवि मुद्रा, 3.वरुण मुद्रा, 4.वायु मुद्रा, 5.शून्य मुद्रा, 6.सूर्य मुद्रा, 7.प्राण मुद्रा, 8.लिंग मुद्रा, 9.अपान मुद्रा और 10.अपान वायु मुद्रा।

*(B) टॉप टेन बंध-मुद्रा : 1.महामुद्रा, 2.महाबंध, 3.महावेधश्च, 4.खेचरी मुद्रा, 5.उड्डीयान बंध, 6.मूलबंध, 7.जालंधर बंध 8.विपरीत करणी मुद्रा, 9.वज्रोली मुद्रा, 10.शक्ति चालन।

*(C)टॉप टेन आसन : 1.शीर्षासन, 2.मयूरासन, 3.भुजपीड़ासन, 4.कपोत आसन, 5.अष्टवक्रासन, 6.एकपाद कोंडियासन, 7.वृश्चिक आसन, 8.हलासन, 9.अर्धमत्स्येंद्रासन, 10.चक्रासन।

*(D)टॉप टेन प्राणायाम : 1.अनुलोम विलोम, 2.भस्त्रिका, 3.कपालभाती, 4.भ्रामरी, 5.उज्जायी, 6.शितकारी, 7.शितली, 8.उद्गीथ, 9. बाह्य और 10. अग्निसार।

*(E)टॉप टेन क्रिया : 1.धौति, 3. गणेश, 3.बस्ती, 4.नेति, 5.त्राटक, 6.न्यौली, 7.कपालभाती, 8. कुंजल, 9.धौंकनी, 10.शंख प्रक्षालयन।

क्रियाओं को छोड़कर प्रत्येक व्यक्ति इन्हें थोड़े से अभ्यास से सीख सकता है। इन्हें सीखने के बाद किसी भी प्रकार के रोग और शोक व्यक्ति के पास फटक नहीं सकते। कारण यह कि यह टॉफ टेन योगा टिप्स आपकी सेहत ही नहीं आपके मानसिक स्तर का भी ध्यान रखते हैं। यह आपमे पॉजिटिव एनर्जी का लेवल बढ़ाकर दुखों से निजात भी दिलाते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi