Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कहां अधिक खर्च करते हैं युवा : ताजा सर्वे

मोबाइल, कपड़ों और पाउडर, क्रीम पर बढ़ा जेबखर्च

हमें फॉलो करें कहां अधिक खर्च करते हैं युवा : ताजा सर्वे

12 अगस्त : युवा दिवस

देश में युवाओं का ब्रांडेड कपड़ों, सौंदर्य प्रसाधनों और नए-नए मोबाइल पर खर्च बढ़ता जा रहा है। जेबखर्च के लिए अधिक धन मिलने की वजह से युवा हर महीने 6,000 रुपए इन पर खर्च कर रहे हैं।

FILE


वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम के ताजा सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई है। एसोचैम ने ‘विश्व युवा दिवस’ की पूर्व संध्या पर यह सर्वेक्षण जारी किया। देशभर में कराए गए इस सर्वेक्षण में 16 से 21 वर्ष के 2,000 युवाओं के साथ बातचीत की गई। युवा दिवस हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है।



दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ में युवाओं के बीच किए गए इस सर्वेक्षण में युवाओं के बीच क्रीम, पाउडर और दूसरे सौंदर्य प्रसाधनों, परिधानों और मोबाइल फोन की खरीद के प्रति उनके रुझान के बारे में जानकारी ली गई।

webdunia
FILE


सर्वेक्षण में 75 प्रतिशत ने कहा कि पिछले कुछ सालों के दौरान ब्रांडेड सौदर्य प्रसाधनों की उनकी खरीद 65 प्रतिशत बढ़ गई है। 58 प्रतिशत ने कहा कि सौंदर्य प्रसाधनों पर उनका खर्च बढ़ा है। दिल्ली के युवा इस मामले में दूसरे शहरों के मुकाबले आगे हैं।



उन्होंने कहा कि कपड़े, परिधान, मोबाइल और सौंदर्य प्रसाधन पर उनका खर्च 6,000 रुपए महीने से अधिक हो गया है।

webdunia
FILE


एसोचैम महासचिव डीएस रावत के अनुसार वर्ष 2003 में जहां युवाओं का कपड़े और क्रीम, पाउडर पर खर्च 1,500 रुपए के आसपास था वहीं अब यह कई गुणा बढ़कर 6,000 रुपए महीने से आगे निकल गया है।

युवा वर्ग में कइयों का मानना है कि हाल के कुछ वर्षों में उनका मोबाइल और कपड़ों पर खर्च तेजी से बढ़ा है। (भाषा)


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi