आमतौर पर माना जाता है कि लड़कियों की रुचि खेलों के प्रति जरा कम ही होती है। हाल ही में भारत को टेस्ट मैच में इंग्लैंड से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारत विश्व की नंबर 1 क्रिकेट टीम के स्थान से फिसलकर तीसरे स्थान पर आ गया और इंग्लैंड दुनिया की नंबर वन क्रिकेट टीम बन गई। इस बार बत्ती गुल में हमने सोचा क्यों न इस अवधारणा को परखा जाए। इसलिए इस बार बत्ती गुल का प्रश्न सिर्फ लड़कियों के लिए है।
प्रश्न : इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कैप्टन का नाम क्या है?
1 एंड्रयू स्ट्रास, 2 केविन पीटरसन, 3 जेम्स एंडरसन, 4 इयान बेल
जीडीसी कॉलेज में हमें तीन लड़कियाँ मिलीं। सबसे पहले हमने बात की रानी जायसवाल से। प्रश्न सुनकर यह दाँतों तले उँगली दबाकर सोचने लगी। चलो कोई बात नहीं, हम ऑप्शन बता देते हैं। ऑप्शन सुनकर इन्होंने कहा- वो दूसरा वाला सही होगा। (लो अभी के अभी नाम भूल गई) जी नहीं, केविन पीटरसन महोदय ने तो आपकी बत्ती गुल कर दी।
फिर हम मुड़े विद्यार्थी रागिनी पंवार की तरफ। इनसे उत्तर पूछने पर यह आश्चर्यचकित रह गईं। (इन्हें लगा था हम इनसे कोई और प्रश्न पूछेंगे) उत्तर तो इन्हें आता नहीं था, सो यह कोई दूसरा प्रश्न पूछने की जिद करने लगीं। (सॉरी यार यह संभव नहीं, कोई तुक्का ही लगा लो) इन्होंने पहले विकल्प को चुना। (बड़ी भाग्यशाली हैं आप तो, तुक्का लगाया, वो भी सही। वाह!)
शीतल चौहान की क्रिकेट में कोई खास रुचि नहीं है। सो इन्हें जवाब नहीं पता था। इसलिए इन्होंने किसी दोस्त को फोन करके उत्तर पूछने की अनुमति माँगी। (अरे यह बत्ती गुल है केबीसी नहीं, जहाँ फोनो फ्रेंड का ऑप्शन हो) मेरे हिसाब से इयान बेल होंगे इंग्लैंड के कैप्टन। (अजी आपके हिसाब से थोड़ी तय होगा इंग्लैंड का कैप्टन) आपकी बत्ती भी गुल ही समझी जाएगी।
अब हमें घर जाने की तैयारी करते हुए मिली अर्चना आरोलिया और लता सिंह। अर्चना अखबार भी पढ़ती हैं और इन्हें क्रिकेट का शौक भी है। इन्होंने कहा कि केविन पीटरसन इंग्लैंड के कैप्टन हैं। (क्यों?) शायद यह नाम सुना है। (यार लोग सही खबरें क्यों नहीं सुनते?) वो अअ... क्रिकेट का शौक तो है, पर उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
चलिए कोई बात नहीं। लता आपको यह जवाब पता है क्या? कुछ पक्का पता नहीं है। कभी-कभार ही क्रिकेट देखती हूँ। (और समाचार?) नहीं समाचार तो नहीं देखती। तो फिर आपको इसके बारे में कुछ अंदाजा है? हाँ, पीटरसन ही सही जवाब होगा। (बिलकुल सहेली ने जो यही जवाब दिया है।) पक्का? हाँ, पीटरसन ही होना चाहिए। माफ कीजिएगा, आपकी बत्ती भी आपकी सहेली के साथ गुल हो गई।इंग्लैंड के कैप्टन का नाम एंड्रयू स्ट्रॉस है। एक और बात दोस्तों, जिनकी बत्ती गुल हो गई वे निराश होने की बजाय अपने सामान्य ज्ञान को इतना मजबूत बना लीजिए कि अगली बार प्रश्न पूछें तो आप उसका सही-सही उत्तर दे सकें।