Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बत्ती गुल (16 फरवरी 2012)

Advertiesment
हमें फॉलो करें बत्ती गुल (16 फरवरी 2012)
ठंड का प्रकोप अब कुछ कम होने लगा है। दोपहर के समय तो सूरज चाचू अपने पूरे शबाब पर दिखाई देते हैं। ऐसे में थोड़ी देर सुस्ताने और गप्पे लगाने के लिए गार्डन से अच्छी जगह भला और कौन-सी हो सकती है। होलकर कॉलेज के गार्डन में बैठे बीएससी के विद्यार्थियों के साथ इस बार का बत्ती गुल-

प्रश्न : 'एक मैं और एक तू' के डाइरेक्टर का नाम क्या है?
ऑप्शन - इम्तियाज अली, शिमित अमीन, राजकुमार हिरानी, शकुन बत्रा

ND
सबसे पहले हमारी मुलाकात हुई बीएससी फाइनल ईयर के विद्यार्थी राजन मिश्रा से। ऑप्शन सुनने से पहले तो इनके चेहरे पर बड़ा-सा प्रश्न चिह्न दिखाई दे रहा था। ऑप्शन सुनकर वे बोले बत्रा लग रहा है मुझे। शकुन बत्रा? हाँ, वही लास्ट वाला। आपने देखी है फिल्म? नहीं, देखी तो नहीं है, पर लग रहा है वही होंगे इस फिल्म के डाइरेक्टर। आपकी बत्ती जल गई।

webdunia
ND
अपने मित्र के पास ही आकाश शिंदे बैठे थे। सवाल सुनते ही उन्होंने कहा- इसका प्रोड्‌यूसर का नाम तो पता है मुझे करण जौहर, पर डाइरेक्टर... इम्तियाज अली नहीं हो सकते, राजकुमार हिरानी भी नहीं हैं। क्यों? इम्तियाज की रॉकस्टार के बाद कोई फिल्म नहीं आने वाली थी इसलिए। शकुन बत्रा लग रिया है। वैसे गेस कर रिया हूँ मैं भी। (आपका जवाब सई है भिया)

webdunia
ND
कुछ दूरी पर एक बैंच पर बैठे थे दीपक सिंह और उनके दोस्त। पहले तो इन्होंने करण जौहर का नाम लिया। जब मैंने इन्हें ऑप्शन्स बताए तब इन्होंने राजकुमार हिरानी का नाम चुना। (पक्का? फिर सोच लीजिए) हाँ, करण जौहर जनरली लव स्टोरी बनाते हैं, इसलिए उनका लग रहा था, पर वह नहीं हैं तो शायद राजकुमार हिरानी होंगे। (लो हो गई न बत्ती गुल। कहा था अच्छे से सोच लो)

webdunia
ND
अच्छा आशीष मालवीय आप बताएँ। करण जौहर तो इस फिल्म के प्रोड्‌यूसर हैं। धर्मा प्रॉडक्शन के बैनर में बनी फिल्म है। प्रचार में यही बात ज्यादा सुनने में आई तो डाइरेक्टर का नाम अचानक पूछने पर याद नहीं आ रहा था। वैसे शकुन बत्रा ने ही इसे डाइरेक्ट किया है। अब याद आ गया। (आखिरकार याद आ ही गया!) बधाई हो आपकी बत्ती भी जल गई।

webdunia
ND
अंत में अकेले बैठे अखबार पढ़ते हुए हमें मिले मोशिन मुल्तानी। पहले तो इन्हें बत्ती गुल का हिस्सा बनने में जरा संकोच हो रहा था। फिर ये तैयार हो ही गए। प्रश्न सुनकर मोशिन बोले हीरो का नाम पूछा होता तो बता सकता था, पर डाइरेक्टर?? अरे ऑप्शन है, चिंता मत कीजिए। शकुन बत्रा हैं इसके डाइरेक्टर। मैंने पेपर में पढ़ा था। (बढ़िया, अखबार ने आपकी बत्ती गुल होने से बचा ली।)

दोस्तों 'एक मैं और एक तू' फिल्म को शकुन बत्रा ने ही डाइरेक्ट किया है।
- आरती मंडलोई

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi