लो जी अब तो कोलावेरी का बुखार भी उतरने लगा है और क्रिकेट का जोश भी ठंडा पड़ गया है। तो नया क्या चल रहा है युवाओं के बीच? एक्जाम और एक्जाम फिवर। इस बार जब बत्ती गुल करने यूनिवर्सिटी कैम्पस पहुँचे तो हर जगह किताबों में ध्यान लगाए विद्यार्थी बैठे दिखाए दिए। किसी का पेपर था तो किसी का वायवा। खैर जैसे-तैसे इन्हें मनाकर हमने आपके लिए इस बार का बत्ती गुल तैयार कर ही लिया।
प्रश्न : हाल ही में शहर में हुए आईएमए के समारोह में इनमें से कौन-सी हस्ती शरीक नहीं हुई थी।
ऑप्शन - नारायण मूर्र्ति, प्रीतिश नंदी, शशि थरूर, सचिन पायलेट
वायवा की तैयारी करते हुए हमें मिली सोनी शंखवार। सोनी एमटेक की विद्यार्थी है। सोनी बताइए इस बारे में आपने कहीं कुछ पढ़ा या सुना या नहीं? हाँ नारायण मूर्ति शहर में आए थे इस बारे में अखबार में पढ़ा था मैंने। वे इंफोसिस के लिए जमीन देखने के लिए आए थे। बाकी के बारे में तो खास नहीं पता, शायद सचिन पायलेट नहीं आए थे। अगर वे आते तो कहीं से खबर जरूर मिल जाती।
यूनिवर्सिटी कैम्पस का परीक्षामय माहौल देखकर हम कहीं और जाने के लिए निकले ही थे कि हमें मिले अंशुल मल्हौत्रा और आदर्श खरे। अंशुल पहले आप जवाब दें। मुझे इस बारे में वैसे बहुत ज्यादा जानकारी तो नहीं है, पर मेरे कुछ दोस्त एमबीए कर रहे हैं, उन्होंने इस बारे में बताया था। शायद प्रीतीश नंदी इस प्रोग्राम में आने वाले थे, पर किसी कारण से वे आ नहीं पाए थे। इससे उन्हें काफी निराशा भी हुई थी। (दोस्त काम आ गए आपके।)
मनोज श्रीवास्तव आप बताएँ। अममम... (लो यह तो बगले झाँक रहे हैं) मेरे ख्याल से प्रीतीश नंदी ही नहीं आए थे। (क्यों? दोस्त ने यही जवाब दिया इसलिए) हाँ... नहीं, वैसे उसका लॉजिक ठीक है, इसलिए मुझे भी यही सही जवाब लग रहा है। वैसे बाकी के फोटो देखे थे मैंने पेपर में, पर न्यूज नहीं पढ़ पाया था। प्रीतीश नंदी का फोटो भी नहीं था तो सो वहीं जवाब सही होगा।
सोनी के साथ ही राजेश अग्रवाल पढ़ाई कर रहे थे और हमने इन्हें भी परेशान कर दिया। राजेश आपको पता है इस कार्यक्रम के बारे में? हाँ अभय प्रशाल में हुआ था यह कार्यक्रम। नारायण मूर्ति तो अपने काम से शहर में आए ही थे और सचिन पायलेट भी आए थे। मैंने अखबार में पढ़ा था। प्रीतीश नंदी और शशि थरूर दोनों में से कौन नहीं आया था, यहाँ थोड़ा कन्फ्यूजन है। आप तो शशि थरूर का नाम लिख लीजिए।
हमारी नजर कैम्पस में मस्ती करते कुछ विद्यार्थियों के ग्रुप पर पड़ी। सबसे पहले शिखा श्रीवास्तव बत्ती गुल का हिस्सा बनने के लिए आगे आईं। अममम... नारायण मूर्ति और सचिन पायलट तो आए थे इंदौर, पर... शशि थरूर और प्रीतीश नंदी। शायद प्रीतीश नंदी ही नहीं आए होंगे। (क्यों) ऐसे ही। सचिन पायलट और शशि थरूर नेता हैं तो शायद साथ आए हो।चलिए इस बार मेरे युवा साथियों ने मुझे ज्यादा निराश नहीं किया। इस बार सवाल थोड़ा पेचिदा जरूर था, पर अगर आपके शहर में कोई बड़ी हस्ती आती है तो उस बारे में थोड़ी बहुत जानकारी तो रखना चाहिए न। खैर! इसका सही जवाब प्रीतीश नंदी है। और हाँ, जिनकी परीक्षाएँ चल रही हैं, उन्हें मेरी ओर से शुभकामनाएँ।