Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बत्ती गुल (22 मार्च 2012)

Advertiesment
हमें फॉलो करें बत्ती गुल (22 मार्च 2012)
इन दिनों फिर से क्रिकेट की खबरें लगातार सुर्खियों में हैं और युवाओं को भी अन्य खेलों के मुकाबले क्रिकेट का कुछ ज्यादा ही क्रेज है। लिहाजा तय किया गया कि क्यों न बत्ती गुल इस बार क्रिकेट पर ही किया जाए। तो हम फेवरेट स्पोर्ट क्रिकेट पर बत्ती गुल करने पहुँचे एक मॉल में। लीजिए जानिए वहाँ का हाल :

प्रश्न : भारतीय क्रिकेट टीम में किस खिलाड़ी को 'द वॉल' के नाम से जाना जाता है?
ऑप्शन - क्यों, जरूरत है ऑप्शन्स की?

ND
इस बार फिर हम घूमते-घूमते एक मॉल पहुँच गए। यहाँ पहले-पहल हमें कुछ दोस्तों का समूह तफरी करते हुए मिला। प्रश्न सुनने के पहले तो सभी डरे सहमें से दिखाई दे रहे थे, पर प्रश्न सुनकर सभी उत्साह में आ गए थे। उत्साह से भरकर पंकज यादव ने सबसे पहले उत्तर दिया कि राहुल द्रविड़ हैं हमारी टीम के 'द वॉल'। सबके विकेट गिर जाते हैं, पर राहुल पूरे दमखम के साथ टिके रहते हैं। वाह जनाब आपकी बत्ती तो जल उठी तुरंत।

webdunia
ND
अब विनोद मकवाना भी आगे आए। तो विनोद मकवाना आपका जवाब क्या है? यही है। राहुल द्रविड़? हाँ, तो आपको भी क्रिकेट का शौक है? कोई ऐसा मिले तो आश्चर्य तो होता ही है। नहीं, शौक तो नहीं, पर अखबार पढ़ता हूँ तो उसमें पता लग ही जाता है। वैसे भी क्रिकेट से जुड़ी खबरें तो कई बार पहले पेज पर ही आ जाती हैं। (यह तो है) मुबारक हो आप की बत्ती भी जल गई।

webdunia
ND
इस ग्रुप को छोड़ अब हम आगे बढ़े, दूसरे प्रतिभागियों की तलाश में। बेंच पर बैठे हमें मिले स्वरूप कुमरावत । 'द वॉल के नाम से किस भारतीय क्रिकेटर को जाना जाता है? वे तुरंत बोल पड़ते हैं-राहुल द्रविड़ को। फेमस क्रिकेटर हैं, उनके बारे में किसे नहीं पता होगा। क्या राहुल द्रविड़ आपके फेवरेट क्रिकेटर हैं? नहीं, मुझे तो एमएस धोनी और सचिन तेंडुलकर पंसद हैं ।

webdunia
ND
और राजेश पटेल आपको? मेरे फेवरेट तो सचिन तेंडुलकर ही हैं। अब सचिन के फैन हैं तो उम्मीद है जवाब भी जानते होंगे। अच्छा अब जवाब भी बता दीजिए। राहुल द्रविड़ को 'द वॉल' कहा जाता है। टीवी और अखबार में हमेशा उन्हें इस नाम से पुकारा जाता है। (मतलब न्यूज देखते और पढ़ते हैं आप) इस अच्छी आदत ने आपकी बत्ती गुल होने से बचा ली। आपको भी बधाई ।

webdunia
ND
फिर हमें मिले कृतिक होलकर। कृतिक इंजीनियरिंग के विद्यार्थी हैं और क्रिकेट फैन तो हैं ही। कृतिक आपको पता है किस खिलाड़ी को 'द वॉल' कहा जाता है? हाँ बिलकुल, राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार यानी 'द वॉल' कहा जाता है, जिसे भेद पाना बहुत मुश्किल है। लग रहा है आप भी द्रविड़ के फैन हैं। बहुत बढ़िया! आपकी बत्ती जल गई।

राहुल द्रविड़ को ही 'द वॉल' कहा जाता है और जानते हैं, उनका जन्म हमारे अपने शहर इंदौर में हुआ था। अपने शहर की वॉल हैं भई। चलिए फिर अगले सप्ताह मिलते हैं।

आरती मंडलोई


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi