Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

करिश्माई क्रिस्टिना

Advertiesment
हमें फॉलो करें करिश्माई क्रिस्टिना
ND
न्यूयॉर्क की गलियों में बड़ी हुई क्रिस्टिना मारिया एग्यूलेरा को खुदा ने ऐसी करिश्माई आवाज से बख्शा कि सिर्फ तीस साल की उम्र में वे एक लीजेंड बन चुकी हैं। वे सिंगर, कॉपीराइटर, रिकॉर्ड प्रोड्‌यूसर, डांसर, टेलीविजन पर्सनालिटी और एक्ट्रेस की भूमिकाएँ बड़ी सहजता से निभा लेती हैं।1993 में मिकी माऊस सीरिज से शुरू हुआ इस करिश्माई आवाज का सफर बदस्तूर जारी है।

अमेरिका में 1990 में नेशनल टैलेंट सर्च प्रोग्राम में एक दस साल की खूबसूरत बच्ची क्रिस्टिना एग्यूलेरा को चुना गया। चयन पर खरा उतरते हुए क्रिस्टिना ने 1993 में वॉल्ट डिज्नी की मिकी माऊस क्लब टेलीविजन सीरिज में खुद को साबित किया। इसके बाद एनिमेटेड फिल्म मुलान में उनको गाने का मौका मिला। इसके बाद आया वो वक्त, जिसका क्रिस्टिना को मुद्‌दत से इंतजार था। 1999 में उनका पहला एल्बम क्रिस्टिना एग्यूलेरा रिलीज हुआ और उसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। माय रेफ्लेजो (2000), माय काइंड ऑफ क्रिसमस (2000), स्ट्रिप्ड (2002), बेक टू बेसिक्स (2006), बायोनिक (2010) की सफलता ने उन्हें आसमान की बुलंदियाँ प्रदान कीं।

2010 में क्रिस्टिना ने बर्लेस्क फिल्म से अपना एक्टिंग टैलेंट भी दिखाया। इसमें उनके गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड फॉर बेस्ट ओरिजिनल साँग का खिताब भी मिला। आज उनकी गिनती हॉलीवुड के बेहद ख्यात कलाकारों में होती है। टॉप सेलर्स में मैडोना के बाद वे दूसरे नंबर पर आती हैं। गाने का अलहदा अंदाज और बेहद खूबसूरत ड्रेसअप उनकी दीवानगी को और बढ़ाती है। हाल ही में लॉस एंजिलिस में हुए अमेरिकन म्यूजिकल अवॉर्ड में दिए परफॉर्मेंस में उन्होंने टाइट बैंडेज स्टाइल ड्रेस में अपने दीवानों में कुछ और नाम जोड़ लिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi