Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईशा देओल

Advertiesment
हमें फॉलो करें ईशा देओल
ND
कई बार ऐसा होता है कि आप स्टार पुत्र या पुत्री होने के कारण शोहरत तो पा लेते हैं, लेकिन अच्छी एक्टिंग करके रेपुटेशन हासिल नहीं कर पाते हैं। आदित्य चोपड़ा उदय चोपड़ा का अच्छा एक्टर बनाना चाहते थे। उन्हें कुछ फिल्मों में कुछ रोल्स भी दिए, लेकिन वे कभी अच्छे एक्टर नहीं बन पाए। अभिषेक बच्चन को रेपुटेशन हासिल करने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा। इसके पहले वे कई फ्लॉप फिल्मों में खराब काम कर चुके थे। ईशा देओल भी स्टार पुत्री हैं, लेकिन वे कभी अच्छी एक्टिंग करके सम्मान हासिल नहीं कर सकीं।

अब ईशा देओल की माँ हेमामालिनी ने अपनी फिल्म में उन्हें लीड रोल दिया है। हाल ही में उनकी यह फिल्म टेल मी ओ खुदा रिलीज हुई। फिल्म पिट चुकी है। ईशा देओल ने इसमें भरसक अभिनय करने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाई हैं। लगता है उन्हें अच्छा अभिनय करने के लिए किसी अच्छी फिल्म, अच्छे रोल और अच्छे निर्देशक की जरूरत है।

ऐसा कई बार होता है कि किसी एक्टर को कोई खास रोल, खास फिल्म और खास निर्देशक हिट कर देता है। अमिताभ बच्चन की जंजीर से लेकर अभिषेक बच्चन की सरकार फिल्म का उदाहरण दिया जा सकता है, लेकिन किसी-किसी एक्टर या एक्ट्रेस के साथ यह दुर्भाग्य जुड़ा होता है कि उन्हें कई रोल्स दिए जाएँ, उसके बाद भी वे अपने अभिनय के जौहर नहीं दिखा पाते। क्या इसमें ईशा देओल का नाम शामिल किया जा सकता है? शायद हाँ।

ईशा ने अपने करियर की शुरुआत कोई मेरे दिल से पूछे फिल्म से की थी। चूँकि उनकी यह पहली फिल्म थी, लिहाजा उनसे यह अपेक्षा रखना ज्यादती थी कि वे कमाल की एक्टिंग कर लेंगी, लेकिन इसके बाद उनकी तमाम फिल्में आईं और ये फिल्में भी लगातार पिटती चली गईं। 2002 में ही उनकी फिल्म ना तुम जानो ना हम, क्या दिल ने कहा आई और ये ज्यादा चल नहीं पाईं।

फिर एलओसी कारगिल पिट गई। धूम चल गई, लेकिन ईशा का नोटिस नहीं लिया गया। फिर कुछ फिल्मों में आयटम सॉन्ग्स किए, जिसमें काल और नो इंट्री जैसी फिल्में शामिल थीं। शादी नंबर वन, आँखें, कैश, संडे जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ धमाका नहीं कर सकीं, और अब टेल मी ओ खुदा भी फ्लॉप हो गई। जाहिर है वे बतौर एक्ट्रेस अब तक स्थापित नहीं हो सकी हैं। अब उनकी चाय गरम, घोस्ट घोस्ट ना रहा और कांच दे ब्रोकन ग्लास फिल्में रिलीज होने वाली है। उम्मीद की जाना चाहिए कि वे इसमें एक्टिंग कर दिखाएँगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi