Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्रिस्टीन स्टीवर्ट : बिंदास बेला

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्रिस्टीन स्टीवर्ट : बिंदास बेला
ND
क्रिस्टीन स्टीवर्ट हॉलीवुड में हिट हो चुकी हैं। द ट्‌वाईलाइट सागा सीरिज की फिल्मों से उन्हें खासी शोहरत मिली है। वे इस सीरिज की नई फिल्म से फिर सुर्खियों में हैं। और इसका एक कारण यह भी कि अपने को स्टार रॉबर्ट पैटिंसन के साथ उन्होंने इसमे बहुत ही हॉट सीन दिए हैं। वे यह भी कह चुकी हैं कि शाहरुख खान उनकी नजर में बहुत रोमांटिक एक्टर हैं।

युवाओं में इन दिनों बेला स्वान का बहुत क्रेज है। यह ट्‌वाईलाइट सागा फिल्म सीरिज की एक कैरेक्टर है। इस कैरेक्टर को परदे पर जीवंत किया है अमेरिकन एक्ट्रेस क्रिस्टीन स्टीवर्ट ने। इस फिल्म सीरिज की पहली फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी और इसी से उन्हें ख्याति मिली। आज क्रिस्टीन युवाओं की चहेती बन चुकी हैं।

उनकी लोकप्रियता का एक बड़ा कारण तो यही है कि वे बहुत इनोसेंस लगती हैं। उनके चेहरा मासूम है। एक कशिश है। और फिर उन्होंने एक ऐसी लड़की बेला का रोल निभाया है जो एक वैम्पायर से प्रेम करती है।

ट्‌वाईलाइट सागा स्टीफन मेयर के ख्यात उपन्यास पर आधारित है। और यह फिल्म खासी चली लेकिन इस फिल्म में बेला के रोल को लेकर एक तरफ क्रिस्टीन की बहुत तारीफ भी हुई तो आलोचना भी। कुछ आलोचकों ने कहा कि इस फिल्म के लिए क्रिस्टीन एक सही च्वाइस और उसने संवेदनशील अभिनय किया है। दूसरी तरफ कुछ आलोचकों ने कहा कि उनके चेहरे पर तरह-तरह के भाव नहीं आते और उनका चेहरा वुडन फेस बना रहता है। लेकिन इसके बावजूद वे लोकप्रिय हो चुकी हैं।

और फिल्म के दूसरे पार्ट द ट्‌वाईलाइट सागा, न्यू मून में तो उनके अभिनय को सभी ने सराहा। इसके बाद आई ट्‌वाईलाइट सागा, इक्लीप्स। यह फिल्म भी युवाओं में खासी लोकप्रिय हुई और अब इस सीरिज की चौथी फिल्म द ट्‌वाईलाइट सागा ब्रेकिंग डान आ रही है। यह चौथी फिल्म का पहला पार्ट होगा। लेकिन इसके पहले वे पेनिक रूम में एक डायबिटीक बेटी का रोल कर चुकी हैं तो इन टू द वाइल्ड में एक सिंगर का। इन द लैंड ऑफ वुमन, द मैसेंजर्स, एडवेचरलैंड जैसी फिल्में भी कर चुकी हैं। अभिनय के लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिल चुके है।

क्रिस्टीन एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती। उनकी इच्छा थी वे राइटर-डायरेक्टर बनें। लेकिन वे हाईस्कूल के आगे पढ़ाई नहीं कर सकीं। वे कहती हैं मैं फेमस होना चाहती थी लेकिन कैमरे के सामने आकर नहीं। मैं कभी एक्टिंग नहीं करना चाहती। मैं कॉलेज जाना चाहती हँू और लिटरेचर पढना चाहती हूँ। मैं सचमुच एक राइटर बनना चाहती हूँ। मैं अब भी अपने ऑटोग्राफ की प्रैक्टिस करती हूँ क्योंकि मैं पेन से प्रेम करती हूँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi