हाल ही में वे इंडिया आई थीं और सबको दीवाना कर गईं। लेडी गागा आईं और गा-गाकर दिलों को लूट ले गईं। बिपाशा बसु से लेकर शाहरूख खान तक उनके दीवाने हो गए। लेडी गागा पॉप म्यूजिक वर्ल्ड की एक अमेरिकन सनसनी है। वे गाती भी हैं, नाचती भी हैं और गीत लिखती भी हैं। यह उल्लेखनीय है कि फेमस सिंगर एकॉन (जिन्होंने रा-वन का गीत छम्मक छल्लो भी गाया है) ने लेडी गागा की आवाज को पहचाना और उन्हें कोन लाइव डिस्ट्रीब्यूशन के लिए साइन करवाया।
उनका पहला डेब्यू स्टूडियो एलबम आया 2008 में द फेम के नाम से। उनके पहले दो सिंगल्स जस्ट डांस और पोकर फेस को खासा पसंद किया गया। उनका मोन्स्टर बॉल टूर इतना हिट हुआ कि वह ऑल टाइम हाईएस्ट ग्रासिंग कंसर्ट टूर साबित हुआ। उसके बाद उनका सेकंड एलबम 2011 में बोर्न दिज वे आया। इसके सिंगल्स बोर्न दीज वे जुडास और द एज ऑफ ग्लोरी कई म्यूजिक चार्ट्स पर टॉप पर रहे।
माइकल जैक्सन और मैडोना से प्रभावित रही लेडी गागा अपनी विचित्र ड्रेसेस के कारण भी लगातार सुर्खियों में रही हैं। उनके गीतों को लेकर कुछ क्रिटिक्स का कहना था कि ये निहायत ही औसत है और कुछ मानते हैं कि इनमें एक तरह की बोल्ड नेस है। उनके अब तक 23 मिलियन एलबम्स और 64 मिलियन सिंगल्स बिक चुके हैं। इसी से जाहिर होता है कि वे कितनी पॉपुलर हैं। ग्रेमी अवॉर्ड्स,एमटीवी अवॉर्ड मिल चुके हैं। उन्हें बिलबोर्ड मैग्जीन ने 2010 में आर्टिस्ट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी दिया था। टाइम 100 लिस्ट में द मोस्ट इन्फ्ल्यूएंशियल पीपुल में शामिल रही हैं।
चार साल की उम्र में वे पियानो बजाना सीखती हैं और 13 साल की उम्र में पियानो बैले लिखती है। 14 साल की उम्र में वह परफॉर्म करना शुरू करती है। 1986 में जन्मी लेडी गागा (उनका असल नाम है स्टेफनी जोआन एंजेलिना जर्मीनोट्टा) हाई स्कूल म्यूजिकल्स में काम कर टेलीविजन ड्रामा में भी अभिनय कर चुकी हैं। 16 की उम्र में वे बिंदास ढंग से गाने और नाचने लगती हैं। आज वे दुनिया भर में अपने कन्सर्ट कर रही हैं और उनके गाए गाने और एलबम्स लाखों में बिक रहे हैं।