Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिल्पा शेट्टी : जस्ट कीप ऑन बाउंसिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें शिल्पा शेट्टी : जस्ट कीप ऑन बाउंसिंग
ND
ऐश्वर्या राय जब माँ बनने वाली थीं तभी से उन्हें सुर्खियाँ हासिल होने लगी थीं। अब लारा दत्ता के बाद यह खबर सुर्खियों में है कि बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी माँ बनने वाली हैं। शिल्पा ने कुछ फिल्मों में अपने संवेदनशील अभिनय और कमाल कर देने वाले डांसेस से अपनी एक अलग इमेज बनाई थी। अब वे माँ बनने को लेकर फिर से सुर्खियों में हैं।

शिल्पा शेट्टी को फिल्म बाजीगर से लोकप्रियता हासिल हुई थी। शाहरुख खान के साथ उनकी इस फिल्म को खासा पसंद किया गया था और बतौर अभिनेत्री उन्हें एक पहचान मिलना शुरू हुई थी। अभिनय के साथ-साथ उन्हें उनके बेहतरीन और लटकों-झटकों से भरपूर डांस के लिए भी खासा जाना गया। 'तू खिलाड़ी मैं अनाड़ी' में अक्षय के साथ उनकी जोड़ी को लोकप्रियता मिली थी। इस फिल्म के गाने 'चुरा के दिल मेरा गोरिया कहाँ चली' से शिल्पा की एक सेक्सी इमेज भी बनी थी, जो करण जौहर की हिट फिल्म दोस्ताना तक बनी रही।

हालाँकि शिल्पा ने अपने अभिनय से यह पूरी तरह से साबित करने की कोशिश की कि यदि उन्हें अच्छे रोल मिलें तो वे अपने को बेहतर अभिनेत्री साबित कर सकती हैं। धड़कन और रिश्ते जैसी फिल्में इस बात की मिसाल हैं कि शिल्पा ने अपनी सेक्सी इमेज के इतर अच्छा अभिनय कर अपने को एक अभिनेत्री के रूप में भी प्रतिष्ठित किया। अनुराग बसु की श्रेष्ठ फिल्म 'लाइन इन ए मेट्रो' में तो शिल्पा ने एक धोखा खाई पत्नी, एक जिम्मेदार माँ और असफल विवाहेतर प्रेम में फँसी स्त्री के चरित्र को बखूबी अभिनीत किया था। अपने, आओ प्यार करें, हथकड़ी में भी उनके अभिनय की तारीफ की गई, लेकिन जैसे ही उनका करियर उतार पर आया, वे उद्योगपति राज कुंद्रा से शादी कर चुकी थीं और आईपीएल के तहत उनके साथ उन्होंने राजस्थान रॉयल्स टीम बनाई। उनकी टीम ने आईपीएल जीता भी। इस तरह शिल्पा ने बॉलीवुड से होते हुए राज कुंद्रा और फिर क्रिकेट से भी खासी सुर्खियाँ बटोरीं।

उनके साथ दो बड़े विवाद भी जुड़े रहे। पहला बड़ा विवाद था 2007 में सेलिब्रिटी बिग ब्रदर रिएलिटी शो का। इस शो में जेड गुडी ने उन पर नस्लवादी टिप्पणी की थी और इससे शिल्पा बहुत आहत हुई थीं। इस विवाद को इंटरनेशनल लेवल पर खासी सुर्खियाँ मिलीं और इससे शिल्पा के करियर को एक बुस्ट भी मिला। वे झलक दिखला जा डांस रिएलिटी शो की जज बनाई गईं और पेटा के एड कैम्पेन में भी वे शामिल हुईं। इसके बाद एक एड्‌स अवेयरनेस इवेंट में हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेर ने उन्हें स्टेज पर कई बार चुमा और यह घटना लगातार सुर्खियाँ बटोरती रहीं। अब वे फिर सुर्खियों में ंहैं। राज कुंद्रा से शादी के बाद वे अब माँ बनने वाली हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi