सस्ते और बेहतर स्मार्ट फोन की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए नोकिया आशा सीरिज के सेलफोन खरीदना एक फायदेमंद सौदा है। नोकिया आशा सीरिज के जरिए उन युवाओं को टारगेट करना चाहती है, जो माइक्रोमैक्स, स्पाइस और कार्बन कंपनियों के सस्ते फोन लेना पसंद करते हैं। आशा 200 एक सस्ता और बेहतरीन स्मार्ट फोन है। जानते हैं इस नए फोन के बारे में-