सोनी एरिक्सन एक्सपीरिया एक्टिव
सोनी एरिक्सन एक्सपीरिया एक्टिव डस्ट प्रूफ और वॉटर रेसिस्टेंट है। स्क्रेच रेसिस्टेंट मल्टी टच स्क्रीन एक्टिव की खास यूएसपी है। एक्टिव यूथ को खास तौर से पसंद आएगा, क्योंकि एंड्राइड, ब्राविया इंजन और नेट के ढेरों ऑप्शंस इस मौजूदा स्मार्ट फोन मार्केट में एक्टिव को अलहदा बनाते हैं।स्क्रीन- 16, 777, 216 कलर टीएफटी मैमोरी- 1 जीबी फोन स्टोरेज, रेम 512 एमबी, 32 जीबी एसडी माइक्रो कार्डस्लॉट कलर्स- ब्लैक रेड, आरेंज, ब्लैक विद व्हाइट, व्हाइट रेड आरेंजबैटरी टाइम- टाक टाइमः लगभग चार घंटे, स्टैंडबाय टाइमः 351 घंटे, म्यूजिक लिसनिंग टाइमः 25 घंटे कैमरा- 5 एमपी, 8 x डिजिटल जूम, ऑटो फोकस, फेस डिटेक्शन, जिओ टैगिंग म्यूजिक- ब्लूटूथ स्टीरिओ, मीडिया प्लेयर, प्ले नाऊइंटरनेट- एंड्राइड मार्केट, बुकमार्क्स, गुगल सर्च, निओ रीडरडिजाइन- ऑटो रोटेशन, फोर कार्नर होम स्क्रीन, रिअलिटी डिस्प्ले विद ब्राविया इंजन, टच स्क्रीन एंटरटेनमेंट- थ्रीडी गेम्स, हेल्थ मेट, मोशन गेमिंग, एफएम रेडियो, वॉक मेट, यू ट्यूब