आखिरकार नोकिया ने एक ऐसा फोन लाँच किया है, जो आज के यूथ की जरूरत के हिसाब से खरा उतरता है। ई-मेल्स और एप्स पर इस फोन के साथ काम करना आसान और मजेदार हो जाता है। इसका 8 एमपी कैमरा आज के दौर के सभी फोन कैमरों में बहुत उम्दा बताया जा रहा है। इसका शानदार गोरिल्ला स्क्रीन यूजर्स को नया अनुभव देता है। देखें क्या खास है 701 में-